AVN News;IPL Live Score, LSG vs CSK: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के 34वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर है. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके ) ने अब तक 6 में 4 मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 में से 3 मैचों में जीत हासिल हुई. खेले जा रहें इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके (CSK) की कप्तानी करेंगे. और वहीं केएल राहुल के कंधों पर लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी है. वही दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का टारगेट दिया हैं. रवींद्र जडेजा 57 और महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी बल्लेबाजी किया और सीएसके का टीम का स्कोर 176 तक पहुंचा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ 17, अजंक्य रहाणे 36 और मोईन अली 30 रन बनाया.
वही इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल किया है. मैट हेनरी ने शमर जोसेफ की जगह ली है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. डेरिल मिचेल की जगह मोईन अली को चांस मिला है. वहीं दीपक चाहर को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है.
आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर मैच
आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मैच में जीत हासिल की है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को भी 1 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान.