AVN News Sports Desk New Delhi : आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 सीजन से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और उनके फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2024 खेलने के लिए अब पूरी तरह तैयार हैं. ऋषभ पंत को फिटनेस सर्टिफिकेट भी अब मिल गया है.
दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपनी स्क्वॉड में भी नहीं रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत को NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) से फिटनेस क्लीयरेंस यानी सर्टिफिकेट नहीं मिला है. दिल्ली ने ऋषभ पंत की फिटनेस की रिपोर्ट मांगी थी, मगर BCCI की तरफ से टीम मैनेजमेंट को जवाब अभी नहीं मिला था.
जल्दी ही आईपीएल में दिल्ली टीम से जुड़ेंगे ऋषभ पंत
वही अब सूत्रों ने बताया है कि ऋषभ पंत को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है. ऐसे में वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. आप को बता दें कि आईपीएल (IPL ) का आगाज 22 मार्च से होगा.
आप को बता दें कि ऋषभ पंत इस समय आईपीएल 2024 को लेकर कुछ एड शूट्स में व्यस्त हैं. इसके बाद ही वो कुछ दिन के लिए दिल्ली भी आ सकते हैं. आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपने शुरुआती मैच विशाखापत्तनम में खेलना है. ऐसे में फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही ऋषभ पंत अब वाइजैग में पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे. ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना हुआ था और तब से ही वह इंडियन टीम और आईपीएल से बाहर चल रहे है और लगातार अपने फिटनेस पर काम कर रहे है और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई के ट्रैनर और डॉक्टर के देख रेख है.
ऋषभ पंत दिल्ली टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे?
ऋषभ पंत आईपीएल (IPL) में किस भूमिका में नजर आएंगे? वही क्या वो टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे या फिर बतौर खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे? इन सभी सवालों को लेकर जब मीडिया ने दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के अधिकारियों से सम्पर्क किया, तो उनकी ओर से कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं आया है.
वही सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत के इंटरनेशनल करियर को ध्यान में रखते हुए ही उन पर कोई भी दबाव नहीं बनाएगी. ऋषभ पंत के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना अभी नहीं लग रही है.
अभी कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया
हालांकि अभी, बीसीसीआई (BCCI) और दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से कोई भी बयान अभी तक ऋषभ पंत की भूमिका और उनकी आईपीएल में वापसी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. वही दिल्ली टीम (Delhi Capital) को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद ही 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मुकाबला होगा.
टीम के कप्तान बने रहेंगे ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स ने अब साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत टीम के कप्तान बने रहेंगे। इससे पहले यह बताया गया था कि ऋषभ पंत एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में काम करेंगे। वैसे इसकी कोई संभावना नहीं है कि वह दिल्ली के लिए विकेटकीपिंग करेंगे और सौरव गांगुली ने भी कुछ दिनों पहले साफ किया था कि ऋषभ पंत विकेट के पीछे नहीं खड़े होंगे। ऋषभ की फिटनेस की बात करें तो वह लगातार अभ्यास मैचों में खेल रहे हैं और पूरी तरह से मैच फिट होने होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। वह अपना फिटनेस टेस्ट पास करने और प्री सीजन अभियान के लिए टीम में शामिल होने के भी काफी इच्छुक हैं।

Format – IPL
Matches – 98
Runs – 2838
Average -34.6
SR – 148.0