एवीएन स्पोर्ट डेस्क: इंडिया की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के बीच एक बुरी खबर आई है. 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी “बेदी, ईएएस प्रसन्ना,श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन ,चंद्रशेखर” का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के बहुत ही शानदार गेंदबाज़ थे. उन्होंने इंडिया के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे.
उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में इंडिया (भारत) की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट हासिल किया था. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट का करियर खत्म किया था.
लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाया
बाएं हाथ (Left Hand) के दिग्गज भारतीय स्पिनर विशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट का वो नायाब चेहरा रहा, जो न सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन से चमका बल्कि अपने नेतृत्व यानी लीडरशिप मे मिसाल कायम की और साथ ही अपने विचारों को रखने में कभी संकोच नहीं किया.
1960-70 के दशक में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का एक ही नाम विशन सिंह बेदी हुआ करते थे. भारतीय जमीन से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को फसाया करते थे.
बिशन सिंह बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा है
पंजाब के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपना ज्यादा वक्त भारतीय टीम के अलावा दिल्ली की रणजी टीम के साथ बिताया था, जिससे वह 1968 में जुड़े थे. बिशन सिंह बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता (उन दिनों कलकत्ता हुआ करता था) टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू यानी आगाज किया था.
यह टैस्ट मैच 31 दिसंबर 1966 से 5 जनवरी 1967 तक खेला गया था. तब उन्हें सिर्फ एक ही पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने दो विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लीड्स में खेला था. पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ लंदन टेस्ट मैच खेला था. यह मैच 30 सितंबर से 4 सितंबर 1979 तक खेला गया था.