एशिया कप 2023 के बीच टूर्नामेंट में ही इंडियन टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. स्टार यॉर्कर किंग तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने घर लौट गए हैं. इंडियन टीम को अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेलना है.

इस मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे

हालांकि इसी बीच अच्छी खबर यह भी है कि बुमराह जल्द ही टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे. वो नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे. मगर उसके बाद सुपर-4 के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है

मगर सूत्रों की मानें तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. यानी बुमराह पिता बनने वाले हैं. आप को बता दें कि बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी. संजना एक टीवी एंड स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं.

चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. जसप्रीत की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने के लिए NCA (National Cricket Academy) में रिहैब पर थे.

इसके बाद उन्हें सीधे आयरलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम का कप्तान बनाया था.
फिर बुमराह को एशिया कप के लिए चुने स्क्वॉड में शामिल किया गया. भारतीय टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को खेला था, मगर बरसात के कारण यह मैच रद्द हो गया था. मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी. मगर बरसात के कारण गेंदबाजी नहीं आ सकी.
बुमराह के गैरमौजूदगी मै शमी और सिराज के कंधों पर होगी जिम्मेदारी।

शमी और सिराज के कंधों पर होगी जिम्मेदारी

हालांकि बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच के बाद इन्डियन टीम से जुड़ जाएंगे. मगर आज होने वाले नेपाल के खिलाफ मैच में बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था.

ऐसे में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में इंडियन तेज गेंदबाजी की कमान शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर हो सकती है. जबकि चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *