India vs Zimbabwe 1st T20 Highlights : भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई (शनिवार) को हरारे में खेला गया है. वही इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत हासिल की है. और इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वह इस छोटे से टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई है. भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई. वही टी20 जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम की ये महज तीसरी हार है. इस हार के साथ वर्ल्ड कप में लगातर जीत की रथ पर सवार होकर भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंची मगर अब जीत का सिलसिला ख़त्म हो गया.

इस मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और वो ओवर टेंडाई चतारा ने डाला था. उस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर पर जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो सिर्फ दो रन ही बना सके और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में आउट होकर चलते बने.

आप को बता दें कि विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला था. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ये भारत का पहला मैच था. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 115 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे की ओर से क्लाइव मडांडे ने नाबाद 29 रनों की एक जुझारू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके जड़े. इसके अलावा डियोन मायर्स ने 23, ब्रायन बेनेट ने 22 और वेस्ली मधेवेरे ने 21 रनों का योगदान दिया है. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सका था. भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके .

वही इस मुकाबले के जरिेए अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 8 टी20 मैच हुए हैं. इन 8 मैचों में से भारतीय टीम ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 2 मौकों पर जीत हासिल किया है. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत पराप्त की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई भी रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ रहा हैं.

भारतीय

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

ज‍िम्बाब्वे की प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)

6 जुलाई- पहला टी20, हरारे , भारतीय टीम की 13 रनों से हार 
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *