India vs New Zealand Playing-11, World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में आज इंडियन टीम टूर्नामेंट का अपना 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मैच धर्मशाला यानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस विश्व कप में अब तक भारतीय टीम और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना कोई मैच नहीं हारी हैं. दोनों विजय रथ पर सवार हैं और जबरदस्त आत्म विश्वास से लवरेज है. पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड फर्स्ट और भारत सैकेंड नंबर पर है.
आप को बता दें कि इस विश्व कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना कोई भी मैच नहीं हारी यानी अपराजेय हैं. दोनों ही विजय रथ पर सवार हैं. ऐसे में देखना होगा कि आज किसका विजय अभियान रुकता है. जो भी टीम आज का यह मुकाबला जीतेगी वह 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप यानी शीर्ष पर पहुंचेगी और विश्व कप सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
मगर इस मुकाबले से पहले इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पिछले यानी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर कूफू पंड्या के नाम से मशहूर यानी हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जो यह मैच नहीं खेलेंगे. हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग-11 में स्टार बल्लेबाज 360° सूर्यकुमार यादव या युवा स्टार ईशान किशन में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
सूर्याकुमार और ईशान किशन ने बढ़ाई इंडियन टीम की मुश्किलें
इसी बीच खबर आई है कि प्रैक्टिस के दौरान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए हैं. जबकि ईशान किशन को मधुमक्खी ने डंक मार दिया है. इन दोनों खबरों ने भारत की टीम को दोहरा झटका लगा है. यदि सूर्या और ईशान किशन भी आज के मैच के लिए फिट नहीं होते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द बढ़ जाएगा, क्योंकि 15 सदस्यीय टीम में फिर कोई बल्लेबाज ही नहीं बचेगा, जो हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल हो.
मगर खबर आ रही है कि सूर्या कुमार या ईशान किशन में से जो भी बेहतर तरीके से फिट होगा, उसे इस मैच में जगह दिया जा सकता है. यदि दोनों ही फिट होते हैं तो ओर नहीं खेल पाते हैं, तो फिर स्पिन ऑलराउंडर और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसे में रोहित के लिए परफेक्ट और मैच जिताऊ प्लेइंग-11 तलाशना बेहद मुश्किल रहेगा.
आज कैसा होगा धर्मशाला पिच का मिजाज?
धर्मशाला की पिच पर मैच के एक दिन पहले खूब हरी घास नजर आई थी. हालांकि आज ज्यादातर घास हटा यानी काट दी जाएगी. इसके बावजूद भी यहां पिच पर फास्ट बॉलर को स्पीड और मूवमेंट खूब मिलेगा. आज धर्मशाला का मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहने का अनुमान है. मौसम भी तेज गेंदबाजों को बहुत मदद देगा. हालांकि यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स के लिए भी मौके होगा.
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टु-हेड
कुल वनडे मैच: 116
भारतीय टीम जीता: 58
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा यानी बिना कोई रिजल्ट : 7
टाई यानी बराबरी पर: 1
विश्व कप में इंडियन टीम-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टु-हेड
कुल वनडे मैच: 8
इंडिया जीता: 3
न्यूजीलैंड जीता: 5
भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के लिए भी एक झटके वाली बात है कि उनके स्थायी कप्तान केन विलियमसन अब तक फिट नहीं हुए हैं. वो भी भारतीय टीम के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. यह बात न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने बताई, जो विलियसमन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान यानी कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
मैच से एक दिन पहले टॉम लैथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, ‘केन विलियसमन अब भी अपने अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी और समय लगेगा. उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के आखिरी फेज तक पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटेंगे. जहां तक टिम साउदी की बात है, तो वो भारतीय टीम के खिलाफ मैच में सेलेक्शन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे.
विश्व कप के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग-11:
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव/आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी,ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन .