India Test Squad Announcement: इंडियन क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वही इस सीरीज के लिए 24 मई (शनिवार) को इंडियन टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी आज कर दिया गया है. 18 सदस्यीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वही लम्बे समय के बाद करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद इंडियन टीम में वापसी हुई है. वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी वजहों के चलते इंडियन टीम में जगह नहीं मिली है. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वहीं श्रेयस अय्यर इस टीम का पार्ट नहीं हैं.जबकि सरफराज खान को भी जगह नहीं मिली है.

वही, इंडियन टीम सेलेक्शन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में हुई है.. बैठक में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य भी शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सुंदर दास भी उपस्थित थे.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा,  अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंडियन

इंग्लैंड में इंडियन टीम का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं

इंग्लैंड की धरती पर इंडियन टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारतीय टीम ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में ही जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ  भी रहे है. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा था. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा था. एक मैच ड्रॉ रहा था.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *