एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी नतीजे पर रद्द हो गया है. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स दिया गया. पाकिस्तान की टीम की बात करे तो 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। वहीं, अब भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नेपाल को अगर हरा देती है , तो भारत सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. लेकिन क्या इसके बाद इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दर्शको को देखने को मिल सकता है?
क्या सुपर-4 राउंड में फिर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम?
दरअसल एशिया कप का इस बार का फार्मेट 50-50 का है, और इस टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत ,पाकिस्तान के अलावा नेपाल ग्रुप-A का हिस्सा है. वहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप B में है. दोनों ग्रुप मैं से 2-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई करेगी. और इसके बाद सुपर-4 राउंड में टीमें अपनी जोर आजमाईश करेंगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस को सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की मुकाबले का एक बार फिर देखने को मिल सकती है. इस सुपर-4 राउंड के बाद 17 सितंबर को कोलंबो मैं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
आज भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या-क्या हुआ?
वहीं, आज भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर ही सिमट गई थी. लेकिन इसके बाद रुक रुक के बरसात और ग्राउंड काफी गीला हो जाने के कारण आगे का खेल नहीं हो सका. इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 गेंदों पर 87 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 81 रनों का योगदान दिया . वहीं भारत की सलामी बल्लेबाज अच्छी नहीं रही महज़ 15 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आऊट हुए और उसके थोड़ी देर बाद विराट कोहली भी आउट हो गए फिर श्रेयस अय्यर टीम का स्कोर 48 हुआ तब उन्होंने भी साथ छोड़ दिया ।ईशान किशन और हार्दिक के बीच 138 रनो की पार्टनशिप जरूर हुआ और भारत ने 266 रनो का टारगेट दिया वहीं पकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा हारिस राउफ और मोहम्मद नसीम को 3-3 कामयाबी मिली.