India vs Pakistan Score, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से है. वही आज यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

आईसीसी

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दिया था. जबकि मेजवान पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को आज पुख्ता करना चाहेगी.

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी पारी की हाइलाइट्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही. बाबर आजम और इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की. मोहम्मद शमी ने भी दिशाहीन गेंदबाजी करके भारत का काम मुश्किल किया. शमी ने मैच के पहले ही ओवर में पांच वाइड फेंके. भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. फिर दूसरे ओपनर इमाम उल हक (10) को अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो पर रनआउट किया.

दो विकेट गिरने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तानी पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की. शकील ने इस दौरान चार चौकों की मदद से 63 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इस शतकीय पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने तोड़ा, जिन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर रिजवान को बोल्ड किया. रिजवान ने तीन चौकों की मदद से 77 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने सऊद शकील को आउट करके भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. फिर तैयब ताहिर (4) की गिल्लियां रवींद्र जडेजा ने उड़ा दी. पाकिस्तान ने 15 रनों पर तीन विकेट खो दिए, जिसके चलते भारत ने वापसी की.

चाइनामैन कुलदीप यादव ने इसके बाद पाकिस्तानी टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा (19) और शाहीन आफरीदी (0) को लगातार गेंदों में आउट कर स्कोर सात विकेट पर 200 रन कर दिया. नसीम शाह भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. हारिस रऊफ भी 8 रन बनाकर रनआउट हो गए, जिससे स्कोर 9 विकेट पर 241 रन हो गया.

विकेटों के पतझड़ के बीच खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. खुशदिल ने दो छक्के की मदद से 39 गेंदों पर 38 रन बनाए. खुशदिल 50वें ओवर में हर्षित राणा का शिकार बने. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या को दो विकेट हासिल हुआ. अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक विकेट मिला.

वही इस मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव हुआ है. सलामी बल्लेबाज फखर जमां न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंजरी यानी चोटिल हो गए थे. इसके चलते अब फखर जमा टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. फखर की जगह सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक इस मुकाबले में खेलने उतरे. वहीं भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जो टीम बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले मुकाबले में खेलने उतरी थी, वही इस मैच में खेलने उतरी.

वही देखा जाए तो दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. भारतीय टीम दो बार यहां एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों बार ही जीत मिली है. वही भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था. फिर उसने दूसरे मैच में 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को हरा दिया था.

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है. वही 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में पाकिस्तानी टीम जीती थी. वही वनडे में दोनों ही देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता है. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया था.

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ,हर्षित राणा.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उप-कप्तान),इमाम उल हक तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, शाहीन शाह आफरीदी,हारिस रऊफ, नसीम शाह .

ODI में भारत-पाकिस्तान H2H

कुल मैच 135
भारत जीता 57
पाकिस्तान जीता 73
टाई 0
बेनतीजा 5

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. वही उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रखा गया है. वही सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप की-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. यदि कोई भी टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *