IND Vs PAK Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल का महामुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. वही दुनिया भर के सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इसी मुकाबले पर टिकी हुई हैं. वही इस मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय टीम सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सब की निगाहें
चूंकि ये दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला है, ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा अब भी पूरी तरह से भारी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान का मनोबल न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद काफी गिरा हुआ है. वही दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार हैं. लेकिन सबकी निगाहें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व विराट कोहली और बाबर आजम पर होंगी. ये तीनों ही धुरंधर इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 19 ओडीआई (ODI) मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.35 के एवरेज से 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 140 रन है, जो उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के दौरान मैनचेस्टर के मैदान पर बनाया था. हालांकि रोहित शर्मा का पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. रोहित ने 12 मैचों में 14.11 की औसत से 127 रन ही बनाए है.
पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला तो पाकिस्तान के खिलाफ खूब जमकर गरजता है. वही किंग कोहली ने इस पड़ोसी देश के खिलाफ 16 वनडे इंटरनेशनल में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और दो अर्धशतक निकले है. कोहली का ओडीआई (ODI) में बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में आया था. कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 11 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 70.28 के एवरेज और 5 अर्धशतकों की मदद से 492 रन बनाए है.
वही बाबर आजम की बात करें तो, वो भारत के टीम के खिलाफ ओडीआई (ODI) में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जो एक अच्छी बात है. वही बाबर ने 8 मैचों में 31.14 की औसत से 218 रन ही बनाए. वही इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. बाबर आजम टी20 क्रिकेट में भी भारतीय टीम के विरुद्ध उतने शानदार नहीं रहे है. बाबर ने इस टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 26.25 की औसत से 105 रन ही बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद अब पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. वही पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से आज हारते हैं तो उनके लिए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा.
भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को हराया था. भारत की टीम को पटखनी देती है तो उसका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं पाकिस्तानी टीम यदि हारती है तो उसका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना क्षीण यानी खत्म हो जाएगा.
पाकिस्तानी टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल से ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम में इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक आज खेलते हुए दिखाई दे सकते है.
वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H
कुल मैच 135
भारत जीता 57
पाकिस्तान जीता 73
टाई 0
बेनतीजा 5

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे
पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.