Asia Cup 2025, India vs Pakistan Updates: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई. बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले. कुलदीप ने 4 विकेट झटके. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों के दम पर ये मुकाबला जीत लिया.

भारत
तिलक वर्मा जीत के बाद जश्न मनाते हुए

इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार था जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. एशिया कप में भारत का अजेय सफर रहा. लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल जीता है.

इस तरह रही भारत की पारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही. उसने दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (5 रन) का विकेट गंवा दिया. अभिषेक को फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. वही कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही और वो महज 1 रनों के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी का शिकार बने. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे. गिल के बल्ले से 12 रन निकले. इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 13वें ओवर में अबरार ने संजू सैमसन को आउट कर दिया. सैमसन के बल्ले से 24 रन आए. इसके बाद दुबे और तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. एक समय पर भारत को जीत के लिए 2 ओवर में 17 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से आया.

इस तरह रही पाकिस्तान की बैटिंग

पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने की. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया. पहला ओवर शिवम दुबे ने किया और केवल 4 रन खर्च किए. पावरप्ले में पाकिस्तान ने 45 रन बनाए. हालांकि, पाक ने कोई विकेट नहीं गंवाया. फरहान ने केवल 35 गेंद में ही फिफ्टी जड़ी. लेकिन 10वें ओवर में वरुण ने फरहान का विकेट चटका दिया. फरहान ने 38 गेंद में 57 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब का विकेट झटका. अयूब के बल्ले से 14 रन आए. इसके बाद 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस का विकेट झटक लिया. हारिस खाता नहीं खोल सके. 15वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका लगा जब वरुण ने फखर को आउट किया. फखर के बल्ले से 46 रन आए. इसके बाद 16वें ओवर में अक्षर पटले ने हुसैन तलत का विकेट झटक लिया.

इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. अगले ओवर में कुलदीप ने कप्तान सलमान आगा का विकेट झटक लिया. इसी ओवर में कुलदीप  ने शाहीन को भी निपटा दिया. शाहीन खाता भी नहीं खोल सके. इसी ओवर में कुलदीप ने फहीम का भी विकेट लिया. यानी कुलदीप ने इस ओवर में तीन विकेट लिए. इसके बाद बुमराह का कहर दिखा और पाकिस्तान की पारी 146 पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. वरुण-बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले.

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *