IND vs NZ Playing 11, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय खेली जा रही है. ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.

वही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक 2 मुकाबले खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की है. भारत की टीम ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला आज (2 मार्च) को न्यूजीलैंड से खेलना है. वैसे यह मैच औपचारिक ही रहेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. मगर यह मैच जीतने वाली टीम अपने ग्रुप में टॉप यानी नंबर 1 पर पहुंच जाएगी. ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतने के लिए पूरा ताकत लगाएंगी.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी भारतीय टीम

वही अब सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे या नहीं? इसका जवाब है हां. दरअसल भारतीय टीम को पहला सेमीफाइनल खेलना है, जो 4 मार्च को दुबई में ही होगा. ऐसे में कीवी यानी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैच के बाद सिर्फ एक ही दिन बीच में रहेगा. यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. वही मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को आज रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती या विकेटकीपर ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में आज एंट्री हो सकती है.

आईसीसी

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  वरुण चक्रवर्ती,  हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर यह दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

ये भी पढ़ें:- आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका…. सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी भारतीय टीम ?

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *