India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: इंडियन टीम वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप यानी शीर्ष पर काबिज हो गई है. रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर इतिहास रच दिया है.

धर्मशाला में इससे पहले 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट का पीछा हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारत की टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.

274 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंडियन टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. किंग विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की बेहतरीन मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 46, सर रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रनो का शानदार योगदान दिया है. न्यूज़ीलैंड टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट हासिल किया .

इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे. डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर बेहतरीन 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया .उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इंडियन टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किया. वही कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट बांटा.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

प्वाइंट टेबल:

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *