India vs New Zealand 3rd Test Day 1 Stump : भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन (1 नवंबर) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए है. ऋषभ पंत 0 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर कीवी टीम से अब भी 149 रन पीछे है.

भारतीय टीम यह सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार करारी हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना लिया है . वही देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने जो भी तीन मैच खेले थे, उसमें उसे एक में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय

भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स: विराट हुए रनआउट

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सस्ते में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित 18 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर 25/1 रन था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हुई. एजाज पटेल ने यशस्वी (30 रन) को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया. फिर एजाज पटेल ने अगली ही गेंद पर नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज (0) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारतीय टीम को पहले दिन सबसे बड़ा झटका विराट कोहली (4 रन) के रूप में लगा, जो मैट हेनरी के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए. कोहली ने 4 रन बनाए.

 

न्यूजीलैंड की पहली पारी:  रवींद्र जडेजा के 5 और सुंदर के 4 विकेट

पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. वही चौथे ही ओवर में न्यूजीलैंड यानी कीवी टीम को पहला झटका लग गया, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे. डेवोन कॉन्वे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1 रन था. इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग ने 44 रनों की अच्छा पार्टनरशिप कर टीम को संभाला . फिर वॉशिंगटन सुंदर ने लैथम (28 रन) को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. वॉशिंगटन सुंदर ने इसके बाद रचिन रवींद्र को आउट करके भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई. रवींद्र 5 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.

भारतीय
रविन्द्र जड़ेजा और वॉशिंगटन सुंदर

यहां से डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. फिर रवींद्र जडेजा ने इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. जडेजा ने पहले विल यंग को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. और यंग ने चार चौके और दो सिक्स की मदद से 138 गेंदों पर 71 रन बनाए. फिर जडेजा ने 45वें ओवर ही टॉम ब्लंडेन को भी बोल्ड कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके. ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 159/5 रन था. तब हरफन मोला रविन्द्र जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स (17 रन) को भी सस्ते में आउट कर दिया.

रवींद्र जडेजा ने इसके बाद ईश सोढ़ी (7 रन) और मैट हेनरी (0) को एक ही ओवर में चलता कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. रवींद्र जडेजा ने 14वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया है. फिर न्यूजीलैंड को नौवां झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जो सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. मिचेल ने 129 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आखिर में वॉशिंगटन सुंदर ने एजाज पटेल (7 रन) को आउट करके कीवी टीम की पहली पारी का अंत कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर का पारी में ये चौथा विकेट रहा है.

बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. आज उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. वही दूसरी और न्यूजीलैंड की टीम में ईश सोढ़ी और मैट हेनरी की एंट्री हुई है. ओर मिचेल सेंटनर और टिम साउदी भी खेले जा रहे इस मैच का हिस्सा नहीं है.

भारत-न्यूजीलैंड का टेस्ट इत‍िहास

वही न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था और तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. वही इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला था. तब भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था. और वही 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार फिर न्यूजीलैंड यानी कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता था. ओर इस बार न्यूजीलैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है. मगर मौजूदा सीरीज को जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को गहरा आघात पहुंचाया है.

भारतीय

भारत में कीवी टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड

कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4

इंडिया में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 38
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 4
ड्रॉ: 17

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 64
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 15
ड्रॉ: 27

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन,आकाश दीप और मोहम्मद सिराज .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *