India vs England, 2nd Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. वही इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटके. वही शुभमन गिल की कप्तान में ये भारत की पहली जीत है. शुभमन गिल ने इस मैच में पहली इनिंग 269 और दूसरी इनिंग में 161 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की अब बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
विदेशी धरती में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, 58 साल का सुखाड़ अब खत्म
देखा जाए तो भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले जो उसने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से सात में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. वही भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई महीने 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. अब भारत ने 58 साल का सूखा आज खत्म किया है. भारत की विदेशी जमीन पर ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी रही है. इससे पहले 2019 में एंटीगा टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया था.
बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की थी. मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बड़ी लीड मिली थी.
इंग्लैंड की ऐसी रही दूसरी पारी
विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 50 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. जैक क्राउली (0) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. वहीं बेन डकेट (25) और जो रूट (6) को आकाश दीप ने चलता किया. इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने चौथे दिन (5 जुलाई) के खेल में इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया था.
पांचवें दिन जब बारिश के खलल के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो आकाश दीप ने भारत को जल्द ही सफलता दिला दी. आकाश ने सेट बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड कर दिया, जो 24 रन बना पाए. फिर आकाश ने हैरी ब्रूक (23 रन) को आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिला दी. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की. वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स (33 रन) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा.
लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स (7) को आउट किया. वहीं आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउट करके पारी में पांच विकेट हॉल पूरे किए. आकाश ने पहली बारी टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं. स्मिथ ने 99 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. जोश टंग (2) नौवें विकेट के रूप में आउट हुए और उन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया. वहीं ब्रायडन कार्स (38) को आउट करके आकाश ने भारत को जीत दिला दी. आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट झटके.

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित की. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 161 रन बनाए. मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की बढ़त मिली थी.
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में जैक क्राउली (0) का विकेट गंवा दिया. क्राउली को मोहम्मद सिराज ने सब्स्टीट्यूट प्लेयर साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराया. फिर बेन डकेट को आकाश दीप ने चलता किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन हो गया. भारतीय टीम को सबसे बड़ी सफलता आकाश दीप ने दिलाई, जिन्होंने जो रूट (6) को बोल्ड किया.

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 31 से ज्यादा रन बना लिए हैं. जो रूट और ओली पोप अभी क्रीज पर मौजूद हैं. मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए. वही पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की लीड यानी बढ़त मिली थी. अब चौथे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है. पहली पारी के आधार पर बड़ी लीड लेने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. फिर केएल राहुल और करुण नायर ने तीसरे दिन (4 जुलाई) के आखिरी सेशन में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया था. तीसरे दिन के खेल में करुण नायर से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो 26 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार फॉर्म जारी रखा और 10 चौके की मदद से 84 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली. राहुल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंत ने महज 58 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
पंत के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शुभमन गिल दूसरी पारी में भी शतक जड़ने में कामयाब रहे. शुभमन ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शुभमन ने शतक के बाद भी तूफानी बैटिंग जारी रखी और वो 150 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. दूसरी ओर जडेजा ने भी अपनी फिफ्टी की.

इंग्लैंड की पहली पारी :स्मिथ-ब्रूक के शतक, सिराज का ‘सिक्सर’
भारतीय टीम के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 के स्कोर पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों पर नाबाद 184 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों का सामना किया और 158 रन बनाए. ब्रूक ने अपनी पारी में 17 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. ब्रूक और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने चार विकेट झटके.

भारत की पहली पारी: शुभमन गिल ने बनाए 269 रन, रवींद्र जडेजा-यशस्वी भी चमके
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्डतोड़ 269 रन (387 गेंद, 30 चौके और तीन छक्के) बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इंग्लैंड की तरफ से स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 9
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 1
ड्रॉ: 1
आखिरी रिजल्ट: 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया
इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 57
मैच जीते: 30
मैच हारे: 16
ड्रॉ: 11
