IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को एक रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के सामने 193 रनों का छोटा सा लक्ष्य था. लेकिन शुभमन गिल की ब्रिगेड महज 170 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 61 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच 22 रन से हार गया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 2-1 से आगे है. पांचवे और आखिरी दिन भारत को 135 रनों की दरकार थी. जबकि 6 विकेट हाथ में थे. लेकिन पंत, राहुल और रेड्डी समेत कोई भी बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने टिक नहीं सका और भारत को हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स

टारगेट का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. उसने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. फिर भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन करुण नायर (14 रन), कप्तान शुभमन गिल (6 रन) और नाइट वॉचमैन आकाश दीप (1 रन) का भी विकेट गंवाया था. वही पांचवें दिन भी भारत की खराब लय जारी रही और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.

इंग्लैंड की दूसरी पारी: सुंदर की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए थे. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन), हैरी ब्रूक (23 रन) और जैक क्राउली (22 रन) भी उपयोगी पारियां खेलने में सफल रहे थे. वही भारत की ओर से दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले थे. जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं थी. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को भी एक-एक विकेट मिला था.

भारतीय टीम की पहली पारी: राहुल का शानदार शतक, जडेजा-पंत भी चमके

भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दमदार खेल दिखाया था. राहुल ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे. राहुल के टेस्ट करियर का ये दसवां शतक रहा, जिसमें 9 शतक तो विदेशी धरती पर ही आए हैं. उप-कप्तान ऋषभ पंत (74 रन) और रवींद्र जडेजा (72 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को दो-दो सफलता हासिल हुईं थी. स्पिनर शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स को भी एक-एक विकेट मिला था.

भारतीय
केएल राहुल ने जड़ा शतक

इंग्लैंड की पहली पारी: रूट का शतक, बुमराह के 5 विकेट , इंग्लैंड के लिए पहली पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतक जड़ा था. वही रूट ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. रूट के टेस्ट करियर का ये कुल 37वां और भारतीय टीम के खिलाफ 11वां शतक था. ब्रायडन कार्स (56 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (51 रन) भी इंग्लिश टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे थे. भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट्स मिले. रवींद्र जडेजा को भी एक सफलता हाथ लगी.

भारतीय
जो रूट शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, ओली पोप, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स .

इंग्लैंड vs भारत हेड टू हेड (लॉर्ड्स)

कुल टेस्ट मैच: 20
इंग्लैंड ने जीते: 13
भारत ने जीते: 3
ड्रॉ पर छूटे: 4

लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 146
इंग्लैंड ने जीते: 60
इंग्लैंड ने हारे: 35
ड्रॉ: 51

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *