IND vs ENG 3rd T20I Highlights: भारतीय टीम को जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में जीत का स्वाद चख लिया है. उसे यह सफलता फाइनली राजकोट मैच में मिली है. सीरीज का यह तीसरा मैच मंगलवार (28 जनवरी) को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि अब भी शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

भारतीय टीम की बेहद खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने 31 रनों के स्कोर पर ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के विकेट गंवा दिया था. संजू (3 रन) को जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर से शॉर्ट बॉल पर फंसाया. वहीं अभिषेक 24 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की बॉल पर आर्चर के हाथों लपके गए थे.

कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही और वो सिर्फ 14 रनों के स्कोर पर ही आउट हुए. सूर्या को मार्क वुड ने विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया था. सूर्या के आउट होने के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था.

भारतीय
इंडियन कप्तान सूर्यकुमार यादव

वरुण चक्रवर्ती ने आधी इंग्लैंड को किया ढेर

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी. उसने 7 रन पर पहला विकेट गंवाया. हार्दिक पंड्या ने फिल सॉल्ट को कैच आउट किया. मगर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और बेन डकेट ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

इसके बाद भारतीय स्पिनर्स खासकर वरुण चक्रवर्ती ने अपना जलवा दिखाया. इंग्लैंड को दूसरा झटका 83 रनों पर लगा. वरुण ने बटलर को शिकार बनाया. यहां से इंग्लैंड टीम जरा भी संभल नहीं सकी और 9 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी.

बेन डकेट ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए. जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 24 गेंदों पर 43 रन जडे़. कप्तान बटलर 24 रन बना सके. भारतीय टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए. जबकि रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.

भारतीय
वरुण चक्रवर्ती इंडियन फिरकी गेंदबाज

5 विकेट के साथ वरुण ने रच दिया इतिहास

वरुण चक्रवर्ती ने यह 5 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल एक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट ले सके थे. इंग्लैंड की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन के नाम है.
शमी की प्लेइंग-11 में एंट्री

इस मैच के लिए कप्तान सूर्या ने अपने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया था. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था. उनकी जगह पर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था. शमी की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में फिर से वापसी हुई.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 15 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड

कुल टी20 मैच – 27
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 12

भारतीय

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद .

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *