India vs England 4th T20I Playing XI Prediction: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी (शुक्रवार) को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाना है. इंडियन टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. मौजूदा इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया, जहां भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी. फिर चेन्नई टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट विकेट से हराया था. हालांकि इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए राजकोट टी20 में भारत को 26 रनों से करारा शिकस्त दिया. अब भारतीय टीम का लक्ष्य पुणे टी20 को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगा. वही आज का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा .

प्लेइंग-11 में हो सकते हैं 2 बदलाव

वही इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सभी खेल प्रेमियों की निगाहें होंगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. अर्शदीप सिंह की इस मुकाबले के लिए टीम में वापसी भी हो सकती है. वही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को राजकोट में खेले गए पिछले मुकाबले के लिए आराम दिया गया था. इसके अलावा प्लेइंग-11 में हरफनमौला यानी ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी एंट्री हो सकती है. शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया था. नीतीश रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे. वही अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले के लिए लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. रवि बिश्नोई पिछले कुछ मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे और चार ओवरों में 46 रन लुटाए. वैसे भी बिश्नोई इस सीरीज में सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. वहीं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को ध्रुव जुरेल की जगह आज चांस मिल सकता है, जो इस सीरीज में दो मैच खेलकर सिर्फ 6 रन ही बना सके हैं. वही देखा जाए तो भारत का मध्यक्रम इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को नहीं खेल पा रहा है, ऐसे में शिवम बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

वैसे भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया खराब फॉर्म है. केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी20 सत्र की शुरुआत बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक के साथ की थी. लेकिन मौजूदा सीरीज में उनका स्कोर 26, 5 और 3 रहा है जो कि चिंता की बात है. सैमसन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे हैं और तीनों ही मैचों में उन्हें इसी गेंदबाज ने चलता यानी आऊट किया है. कप्तान सूर्यकुमार ने तीन पारियों को मिलाकर सिर्फ 26 रन बनाए हैं. सूर्या भी इन तीनों पारियों में तेज गेंदबाजों का ही शिकार बने हैं.

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी रहेंगी निगाहें

बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह की कमर की तकलीफ के कारण दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर रहे थे. अब वो भी इस मुकाबले के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं, ये अब देखना होगा. वैसे रिंकू सिंह भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, ऐसे में शायद वो इस मुकाबले से बाहर ही रहेंगे. गेंदबाजी यूनिट की बात की जाए तो मोहम्मद शमी काफी समय के बाद टीम में लौटे हैं और राजकोट में उन्होंने अच्छी वापसी की थी. वही लेग-स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस समय शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में बाकी के स्पिनर्स को भी उनका साथ देना होगा.

भारतीय
भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी

चौथे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

चौथे टी20 में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत-इंग्लैंड हेड 2 हेड (टी20I)

कुल मैच – 27
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 12

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता था.
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता था.
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड 26 रनों से जीता था.
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *