भारतीय

India vs Canada Playing 11 Prediction, T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप में ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में शनिवार को कनाडा का सामना करना है। भारत पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुका है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें रन मशीन विराट कोहली पर रहेंगी जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतर रहे हैं, लेकिन खेले गए तीनों ही मैचों में फिलहाल फ्लॉप रहे हैं।

वर्ल्डकप में नहीं चल रहा किंग कोहली का बल्ला

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 700 से अधिक रन बनाने के बाद विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप में आए थे लेकिन शुरुआती मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह अभी तक खेले गए तीन मैच में 1.66 के औसत से पांच ही रन बना पाए हैं जिसमें अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट होना भी शामिल है। उम्मीद है कि वह एक बार फिर आईसीसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो 13 साल बाद भारत के लिए एक और आईसीसी खिताब जीतने का उनका यह आखिरी मौका है।

भारतीय
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली

ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होगा मैच

वही भारतीय टीम न्यूयॉर्क से 1850 किमी की यात्रा करके फ्लोरिडा पहुंची है और उम्मीद है कि शहर बदलने के साथ विराट कोहली का भाग्य भी आज बदलेगा। ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को शायद न्यूयॉर्क जितनी मदद नहीं मिले जहां की पिच पर आसामान उछाल था और धीमा आउटफील्ड के कारण क्रिकेट से अधिक मैदान और पिच की चर्चा हो रही थी। विराट कोहली के ऊपर से हालांकि इस तथ्य से दबाव कुछ कम होगा कि उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर रहे विराट कोहली के जल्दी आउट होने से हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही और बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर खूब दबाव बन रहा है।

ऋषभ पंत और सूर्यकुमार ने किया अच्छा प्रदर्शन

ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हालांकि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में काफी हद तक सफल रहे हैं। ऋषभ पंत ने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 36 और 42 रन की पारियां खेलकर इन दोनों मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत से उबरते हुए अमेरिका के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। शिवम दुबे ने भी सह मेजबान के खिलाफ 35 गेंद में 31 रन बनाए जिससे संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पर उन्हें एक बार फिर तरजीह मिलने की उम्मीद है।

भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में बदलाव में संभावना नहीं

कप्तान रोहित शर्मा आमतौर पर विनिंग टीम में बदलाव नहीं करते हैं और इसी कड़ी में माना जा रहा है कि कनाडा के खिलाफ भी भारतीय एकादश में कोई भी बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सुपर आठ चरण से पहले भारत के पास सुधार करने का यह अंतिम मौका भी होगा। भारत के लिए आगे की राह कठिन होगी और भारतीय टीम को इससे पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा जो पिछले दो मैचों में अच्छी नहीं रही है। अगर भारत यशस्वी जायसवाल को मौका देता है तो वह पारी का आगाज करेंगे और ऐसे में विराट कोहली को अपने तीसरे नंबर पर लौटना होगा।

भारतीय गेंदबाजों ने किया है खूब प्रभावित

भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों पर जूझना पड़ा हो, लेकिन इन विकेटों पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह (5 विकेट), हार्दिक पंड्या (7 विकेट) और अर्शदीप सिंह (7 विकेट) की तिकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप का प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए राहत भरा है क्योंकि ये दोनों आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा था । टीम को हालांकि मोहम्मद सिराज (1 विकेट) और रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

क्या कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका?

भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ आज के इस मुकाबले में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को ही मौका देने के बारे में सोच सकती है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को ब्रेक देना पड़ सकता है। अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे गेंदबाजी इकाई को कैरेबिया की पिचों के लिए तैयारी का मौका भी मिलेगा जहां की पिचों से स्पिनरों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है।

कनाडा के सामने भारतीय टीम की कड़ी चुनौती

दूसरी तरफ कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ 12 रन से जीत के साथ अपनी क्षमता दिखाई है। सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन जैसे खिलाड़ी विरोधी टीम को हैरान और पेरशान करने में सक्षम हैं। हालांकि कनाडा के बल्लेबाजों के लिए भारत की मजबूत टीम को हराना आसान नही होगा। मैच में हालांकि बारिश का खलल पड़ने की भी आशंका है। लॉडरहिल मियामी से लगभग 50 किमी दूर है जो उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण आई बाढ़ से जूझ रहा है। वही यह टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए चिंता की स्थिति है जो अमेरिकी बाजार में क्रिकेट के लिए जगह बनाने की उम्मीद कर रहे या जता रहे हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,

कनाडाः आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किरटॉन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, जुनैद सिद्धिकी, जेरेमी गॉर्डन.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *