IND vs AUS LIVE Update, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. और आज का यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में भारतीय टीम ने 206 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया.

कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, मगर शतक से चूके

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने 6 रनों पर विराट कोहली (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 38 गेंदों पर 87 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

इसके साथ ही रोहित ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके. रोहित ने इस मैच में 41 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके जमाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28, हार्दिक पंड्या ने नाबाद 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला.

भारतीय

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया 200 छक्कों का रिकॉर्ड

मैच में 5वां छक्के लगाते ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए. इस लिस्ट में रोहित (203) के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (137) हैं.

वेस्टइंडीज के ग्रॉस आइलेट में बारिश खेल रही लुका-छिपी

वही इस शहर में सुबह से ही बारिश आंख-मिचौली खेल रही है. यहां थोड़ी देर में तेज बारिश होती है, तो कुछ देर बाद ही सूरज के साथ धूप निकल आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां 51 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में यह आज का मुकाबला धुलने की भी आशंका है.

भारतीय टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉप पर काबिज

आप को बता दें कि सुपर-8 के ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि ग्रुप-1 अब भी पूरी तरह से खुला हुआ है. हालांकि ग्रुप-1 में भारतीय टीम 4 पॉइंट्स और बेहतरीन नेट रनरेट +2.425 के साथ टॉप पर फिलहाल काबिज है. और वही उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

वही दूसरी ओर कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलकर आ रही है. ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है, तो वही आज का यह मैच हर हाल में जीतना होगा. और यदि आज का यह मुकाबला बारिश से धुलता भी है, तो इसे सीधे रद्द ही करना होगा, क्योंकि सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

बरसात से मैच धुलता है, तो किसे होगा ज्यादा नुकसान?

यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. और ऐसी स्थिति में भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. मगर एक अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट की स्थिति खड़ी हो जाएगी. और उसके कुल 3 अंक हो जाएंगे.

ऐसी स्थिति में उसे अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यदि इस मैच में अफगानिस्तान टीम की जीतती है, तो वो 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. तब ऑस्ट्रेलिया का पत्ता इस वर्ल्ड कप से कट जाएगा. वही यदि बांग्लादेश की टीम इस मैच में अफगानिस्तान को हराती है, तो वो दोनों ही बाहर हो जाएंगे. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. लेकीन उस स्थिति में 2 पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तान की टीम बाहर होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा टी20 इंटरनेशनल भारी

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 31 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 19 मुकाबले जीते, जबकि उसे 11 मैचों में हार मिली.

एक मुकाबला बेनतीजा रहा. और टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए है. इस दौरान भारतीय टीम ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 में जीत हासिल की.

टी20 इंटरनेशनल में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 31
भारत जीता: 19
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

टी20 वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 5
भारत जीता: 3
ऑस्ट्रेलिया जीता: 2

मैच में ये है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *