ICC World Cup 2023, Australia vs Afghanistan, 39th Match : भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुआ है, जिसमें कंगारू यानी ऑस्ट्रियला टीम ने 3 विकेट से बेहद ही रोमांचक जीत दर्ज की है.

 

इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सुपर स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल , जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद भी दोहरा शतक ठोक कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू यानी ऑस्ट्रियला टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

चोट और और थकावट के बाद लंगड़ाते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ दिया दोहरा शतक

आप को बता दें कि, यहां से अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी. इसी दौरान ग्लेन मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले थे. इसका उन्होंने बहुत खूब फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के हलक से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद शानदार पार्टनरशिप की.

इस पारी के दौरान ग्लैन मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत भी की थी. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी है. मगर लंगड़ाते और गिरते पड़ते हुए ग्लैन मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान को छोड़ कर बाहर नहीं गए. उन्होंने खेल का जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को बेहद ही रोमांचक जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया है.

ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी पारी में जमाए 10 छक्के और 21 चौके

इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का एक बड़ा टारगेट दिया. इसके जवाब में 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया है. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद धमाके दार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के गगन चूमी और 21 जमीनी चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन की एक कप्तानी भरी महत्व पूर्ण साथ निभाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *