ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला आज (2 मार्च) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वही पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. फिर भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी?
वही,ग्रुप-ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी लगातार दो जीत के साथ ही अंतिम- चार में एंट्री कर चुका है. उधर ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी, ये अब तक क्लियर यानी साफ नहीं हुआ है. आज के मुकाबले के बाद पूरी तस्वीर बिलकुल साफ हो जाएगी. वही यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला जीतती है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर आ जाएगी. ऐसे में उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा है.
यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आज का अपना मुकाबला हारती है तो वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल में कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. वही साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में पहले नंबर पर क़ाबिज़ हैं. यदि भारत और न्यूजीलैंड का आज मुकाबला अगर धुल जाता है तो भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से ही भिड़ेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में परिणाम चाहे जो भी रहे, भारत तो दुबई में ही 4 मार्च (मंगलवार) को पहला सेमीफाइनल खेलेगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपना दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. वही आईसीसी के नियमानुसार ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलना होता है. वहीं ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की टॉपर टीम से ही भिड़ना पड़ता है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान को रखा गया है. वही न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर अभी मौजूद है. वही कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है. उधर, भारतीय टीम भी इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. भारत तभी इस ग्रुप में टॉप पर रह सकता है, जब वो आज न्यूजीलैंड को हराए. इस ग्रुप में बांग्लादेश तीसरे, जबकि मेजवान पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहा है.
ग्रुप-ए की अंकतालिका
वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल रहीं हैं. साउथ अफ्रीका के तीन मैचों में 5 अंक रहे और उसने पहला स्थान हासिल किया है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के विरुद्ध जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा था. दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई की टीम के भी 3 मैचों में 4 अंक रहे है. जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम को 3 मैचों में 3 अंक हासिल किए हुए है. इस ग्रुप में चौथे नंबर पर इंग्लिश टीम रही, जिसका तो खाता तक नहीं खुला है.
ग्रुप-बी की अंकतालिका
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे