AVN News Sports Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन से पहले ही मुंबई इंडियंस में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने अपनी टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक बयान जारी करके इस बात का ऐलान किया.

मुंबई इंडियंस के बयान में कहा गया है कि , मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए लीडरशिप में बड़े ट्रांजिशन (Transition) की घोषणा की है. कुफु पंड्या के नाम से मशहूर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस का कमान संभालने के लिए तैयार हैं, जो सबसे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले और पसंदीदा कप्तानों में से एक रोहित शर्मा का जगह लेंगे.’

जयवर्धने ने रोहित का जताया आभार

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल परफॉर्मेंस हेड महेला जयवर्धने ने कहा है कि, ‘यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार रहने के एमआई (MI) की सच्ची नीति को दर्शाता है. मुंबई इंडियंस को सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक… हमेशा असाधारण लीडरशिप का आशीर्वाद मिला है. इन खिलाड़ियों ने सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नजर बनाए रखी है. इसी विचारधारा के अनुरूप (According) हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.’

मेहला जयवर्धन कहते हैं कि, ‘हम असाधारण नेतृत्व के लिए रोहित शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं. 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है. उनके नेतृत्व में टीम को केवल अद्वितीय सफलता ही नहीं मिली, बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में भी उन्होंने स्थान बनाया है. उनके मार्गदर्शन में एमआई (मुंबई इंडियंस) अब तक की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक बन गई है. हम एमआई (मुंबई इंडियंस) को और मजबूत करने के लिए उनके मार्गदर्शन और अनुभव का इंतजार करेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *