एशियन गेम्स 2023 : इंडियन महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के तहत पहला टी-20 मैच मलेशिया के खिलाफ है. इस पहले ही मैच में इंडियन टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेलने का मौका नहीं मिला है, उनकी जगह टीम की कमान स्मृति मंधाना ने संभालेगी.
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए आप को बता दें कि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स 2023 के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि इस साल बांग्लादेश सीरीज के अंतिम वनडे के दौरान उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता (Code Of Conduct) का उल्लंघन किया था. इसके बाद उनको आईसीसी (ICC) ने निलंबित कर दिया था. यही कारण है मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के पहले मैच में स्मृति मंधाना उनकी जगह कमान संभाली.
भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स 2023 के पहले मैच में क्यों नहीं खेलीं?
दरअसल, हुआ यूं था की बांग्लादेश के खिलाफ इस साल हुई सीरीज के दौरान हरनमप्रीत कौर को अंपायर ने कैच आउट दिया था. लेकिन उनको लगा कि उन्हें गलत एलबीडब्लू (LBW) आउट दिया गया. हरमन प्रीत यह मान बैठीं थीं अंपायर ने गलत निर्णय सुनाया है, पर अम्पायर ने उन्हें कैच आउट दिया था. इसके बाद तो वो काफी गुस्से में आ गईं और स्टम्प पर बैट दे मारा. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिया और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच अम्पायरिंग के कारण खूब चर्चा में रहा था.
मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स में ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर,राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि,
भारत के खिलाफ मलेशिया महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11:
आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज्जती इस्माइल, वान नोर ज़ुलैका, आइना नजवा, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, निक नूर अतीला, नूर दानिया स्यूहादा.
एशियन गेम्स में कब कौन सा मैच होगा, कौन सी टीमें आपस में खेलेंगी, यह सब कुछ आपको जानना बेहद जरूरी है. पुरुषों का टी-20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. वहीं महिलाओं के सभी मैच 19-25 सितंबर तक होंगे.
एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 19 से 25 सितंबर तक चलने वाला है. हांगझोउ 2023 में कुल आठ टीमें पदक के लिए आपस में भिड़ेंगे (Competition) . पुरुषों की तरह, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया गया है. बाकी बचे शेष चार को दो ग्रुप में बांटा गया है.
राउंड-रॉ बिन मैचों और क्वार्टर फाइनल क्वालीफायर के बाद, टॉप आठ के लिए शेड्यूल निर्धारित (Determined) किए जाएंगे.
एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट टीमें और ग्रुप
ग्रुप ए: मंगोलिया, इंडोनेशिया.
ग्रुप बी: मलेशिया, हांगकांग.
क्वार्टर फाइनल: सीधे प्रवेश भारत (India) , पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka) , बांग्लादेश (Bangladesh)
भारत/India में एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट मैच लाइव कहां देखें?
एशियाई खेल 2023 क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी और आप वहा देख सकते है. एशियन गेम्स क्रिकेट का भारत/India में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट कार्यक्रम डीटेल्स
19 सितंबर, मंगलवार: मंगोलिया बनाम इंडोनेशिया, सुबह 6:30 बजे
19 सितंबर, मंगलवार: मलेशिया बनाम हांगकांग, सुबह 11:30 बजे
20 सितंबर, बुधवार: मंगोलिया बनाम हांगकांग, क्वार्टर-फाइनल क्वालीफायर, सुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवार: भारत/India (पहली रैंक वाली टीम) बनाम मलेशिया, क्वार्टर फाइनल 1, सुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवार: पाकिस्तान (दूसरी रैंक वाली टीम) बनाम इंडोनेशिया, क्वार्टर-फाइनल 2, सुबह 11:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवार: थाईलैंड (तीसरी रैंक वाली टीम) बनाम श्रीलंका, क्वार्टर फाइनल 3, सुबह 6:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवार: हांगकांग (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम बांग्लादेश, क्वार्टर फाइनल 4, सुबह 11:30 बजे
24 सितंबर, रविवार (Sunday): विजेता क्वार्टर-फाइनल 1 बनाम विजेता क्वार्टर-फाइनल 4 ( सेमीफाइनल 1), सुबह 6:30 बजे
24 सितंबर, रविवार (Sunday): विजेता क्वार्टर-फाइनल 2 बनाम विजेता क्वार्टर-फाइनल 3 (सेमीफाइनल 2), सुबह 11:30
25 सितंबर, सोमवार (Monday) : सेमीफाइल 1 का लूजर बनाम सेमीफाइनल 2 का लूजर, (कांस्य पदक प्लेऑफ) सुबह 6:30 बजे
25 सितंबर, सोमवार (Monday) : विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल (स्वर्ण पदक मैच) सुबह 11:30 बजे