इंडियन टीम

AVN News Sports Desk New Delhi: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है. एमएस धोनी ने यह संकेत दिए हैं कि वो अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में नए रोल में सामने आ सकते हैं. उनकी इस पोस्ट से फैन्स की धड़कनें बहुत तेज रफ्तार से बढ़ गई हैं.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘नए सीजन और नई ‘ भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!’ अपनी इस पोस्ट में कैप्टन कूल ने अभी खुलासा नहीं किया है कि उनका नया रोल क्या होने वाला है. ऐसे में फैन्स के बीच सस्पेंस बहुत बढ़ गया है.

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार खिताब जीता

आप को बता दें कि 42 वर्षीय एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में खेलते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है. एमएस धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स यानी तब के हार्दिक पंडिया के टीम को हराया था.

पूर्व इंडियन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं 3 ICC ट्रॉफी

महेंद्र सिंह धोनी के नाम ICC 3 ट्रॉफी (2007 T20 विश्व कप, 2011 विश्व कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते कप्तान हैं. वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कीर्तिमान भी है. इस रिकॉर्ड में वो मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

माही ने भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड भी हैं. किसी एक वनडे मैच में बतौर विकेटकीपर हाइएस्ट स्कोर (183 नाबाद) बनाने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम ही है. वही 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड राजस्थान के जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ़ खेलते हुए बनाया था.

ऐसा है माही की कप्तानी का रिकॉर्ड

एमएस धोनी का इंटरनेशनल करियर (टेस्ट+वनडे+टी20) में कुल 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है. जो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा है. वही पूर्व क्रिकेटर रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी. एमएस धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई यानी बराबरी रहे और 15 ड्रॉ भी रहे.

कैप्टन कूल ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए थे. और उन्होंने 250 आईपीएल (IPL) के मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें विकेट कीपिंग करते हुए 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.

इंडियन टीम
सीएसके कैप्टन एमएस धोनी

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *