IND vs SA Playing-11: वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से नई शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ी भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में पिछले पांच साल से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले भारत 2017/18 में छह मैचों की सीरीज को 5-1 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका में हुई 2021/22 की सीरीज को मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा।
युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
अब टी20 वर्ल्ड कप अगले साल होना है तब इस वनडे सीरीज की प्राथमिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह एक बेहतरीन मौका होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले डेड़ दशक में सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और ऐसे में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर ही है।
क्या रिंकू सिंह को मिला सकता है डेब्यू का मौका, सुदर्शन खेलेंगे?
इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। टीम प्रबंधन उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में भी आजमाना चाहेगा और इसलिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वनडे में पदार्पण का मौका भी मिल सकता है। वही रजत पाटीदार को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है। इसी तरह से साईं सुदर्शन और तिलक वर्मा को भी मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद रहेगी कि ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जो कगिसो रबाडा और एनरिक की अनुपस्थिति के कारण बहुत हद तक कमजोर है।
नहीं खेलेंगे भारत के अहम तेज गेंदबाज
भारत भी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना इस सीरीज में उतरेगा। बुमराह और सिराज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे लेकिन शमी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चिकित्सा टीम की तरफ से फिटनेस को लेकर मंजूरी नहीं मिली है। इन प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भारत का दारोमदार आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर टिका रहेगा। दीपक चाहर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में इसे ‘फैमिली मेडिकल इमरजेंसी’ करार दिया था। उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट की तैयारी के लिए श्रेयस अय्यर रविवार के बाद टीम से हट जाएंगे।
चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे युजवेंद्र चहल
भारत वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकता है जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। युजवेंद्र चहल को अगर मौका मिलता है तो वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। 33 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। राहुल की मौजूदगी में संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा गया है। इस सत्र में अधिकतर समय उनकी अनदेखी की गई, लेकिन यहां उन्हें बल्लेबाज के रूप में मौका मिलने की उम्मीद रहेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी अन्य के लिए मौके
तेंबा बावुमा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा के टीम में शामिल नहीं होने से अन्य के लिए मौके खुलेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने गुरुवार को तीसरे टी20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया और उनका वनडे कैप हासिल करना भी तय लग रहा है। यह देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों स्पिनरों को चुनता है या केशव महाराज और तबरेज शम्सी में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
पिच रिपोर्ट
जोहानिसबर्ग की पिच से गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में स्पिनरों को मदद मिल रही थी और अगर यही स्थिति बनी रहती है तो भारत के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। वांडरर्स आमतौर पर उछाल के लिए जाना जाता है। यहां हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। यहां पिछले चार मैचों में से तीन में पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर बना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/रजत पाटीदार, साई सुदर्शन/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।