ENG vs SA, World Cup 2023: भारत (India ) की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका अपनी बेहतरीन फॉर्म में है. वही वनडे विश्व कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम का बुरा दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बाद अब इंग्लिश यानी इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से हार गई है। खास बात यह है कि इंग्लैंड की यह विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार रही है। वहीं वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से यह 7वीं सबसे बड़ी हार है। यह शर्मनाक हार इंग्लैंड को तब झेलनी पड़ी है जब उनके सबसे बड़े खिलाड़ी बेन स्टोक्स की इस मैच में वापसी किया है। इस मैच में पहले खेलते हुए अफ्रीका ने पूरे 50 ओवर खेलकर 399 रन का विशाल पर्वत बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 22 ओवर खेलकर 170 रनों पर ही धराशाई हो गई।
इंग्लैंड की अब तक की सबसे शर्मनाक हार
इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में भी इंग्लैंड की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए पहले खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार 85 रन, रासी वान दर डूसेन ने 60 रनों की अहम पारी खेली, हेनरिक क्लासेन ने धमाके दार 109 और मार्को यान्सन ने नाबाद 75 रन बनाए थे। इसकी बदौलत अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 170 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के 9 विकेट ही गिरे और गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए रीस टॉप्ली बल्लेबाजी करने नहीं आए। इंग्लैंड ने इस मैच को 229 रनों से गंवाया है।
वनडे विश्व कप की सबसे बड़ी हार (रनों के लिहाज से)
अफगानिस्तान को – 275 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया, 2015 में
बरमूडा को – 257 रनों से भारत ने हराया, 2007 में
वेस्टइंडीज को- 257 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2015 में
नामीबिया को – 256 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया, 2003 में
बरमूडा को- 243 रनों से श्रीलंका ने हराया, 2007 में
नीदरलैंड को- 231 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2011 में
इंग्लैंड को- 229 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2023 आज
इंग्लैंड टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार
229 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023 आज
221 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
219 रन बनाम श्रीलंका, 2018
165 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1994
165 रन बनाम पाकिस्तान, 2005