AVN News Sports Desk; IPL 2024, CSK Vs DC Match Score: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दमदार खेल दिखाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में जीत का खाता खोल लिया है. रविवार (31 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी. यह इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत है. जबकि चेन्नई की पहली हार है.
मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई टीम 6 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 45 और डेरेल मिचेल ने 34 रनों की पारी खेली. वही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस आईपीएल सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
मुकाबले में एमएस धोनी ने अपना रूद्र रूप जरूर दिखाया और धमाके दार अंदाज में छक्के जमाए. मगर वो 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके है. जबकि खलील अहमद ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया.
चेन्नई की पारी का स्कोरकार्ड :- (171/6, 20 ओवर)
खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
ऋतुराज गायकवाड़ 1 खलील अहमद 1-3
रचिन रवींद्र 2 खलील अहमद 2-7
डेरेल मिचेल 34 अक्षर पटेल 3-75
अजिंक्य रहाणे 45 मुकेश कुमार 4-102
समीर रिज्वी 00 मुकेश कुमार 5-102
शिवम दुबे 18 मुकेश कुमार 6-120
वही आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने भी 32 गेंदों पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भयानक कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की यह पहली फिफ्टी है.
इनके अलावा इस सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली. वही दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके है. रवींद्र जडेजा और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 सफलता हासिल किया .
मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
मैच के लिए ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए. कुलदीप यादव चोट के कारण बाहर हुए. जबकि रिकी भुई को बाहर किया गया. उनकी जगह पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा की वापसी हुई. वही दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कोई भी बदलाव नहीं किया.
दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड :- (191/5, 20 ओवर)
खिलाड़ी। रन गेंदबाज विकेट पतन
डेविड वॉर्नर 52 मुस्ताफिजुर 1-93
पृथ्वी शॉ 43 जडेजा 2-103
मिचेल मार्श 18 पथिराना 3-134
ट्रिस्टन स्टब्स 00 पथिराना 4-134
ऋषभ पंत 51 पथिराना 5-178
ऋषभ पंत की दिल्ली ने फाइनली खाता खोल लिया
वही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अब तक अपने सभी दोनों मुकाबले जीत हैं. पहले तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया था और उसके बाद गुजरात टाइटन की टीम को रौंदा था. दूसरी और दिल्ली कैपिटल्स अब तक इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. उसे अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स से हार मिली थी. फिर दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स ने करारी शिकस्त दी. अब कप्तान ऋषभ पंत ने भी इस आईपीएल सीजन में अपनी पहली जीत का खाता खोल लिया . जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई है.
चेन्नई Vs दिल्ली हेड-टु-हेड
कुल मैच: 29
चेन्नई जीता: 19
दिल्ली जीता: 10
मैच में दिल्ली और चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, समीर रिज्वी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.