Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में टूर्नामेंट खेला जाएगा. यह एशिया कप 17वां सत्र होगा, वही भारत-पाक के बीच में मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. वही भारत और आतंकी देश पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. वही यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत तय किया गया है. यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका द्वारा मिलकर आयोजित किया जाएगा.

एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

4 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीम शामिल है.

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 14 सितंबर को है. रविवार का दिन है.भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ है.

एशिया कप में कुल 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशिया

 

एशिया कप के इस आगामी संस्करण में कुल आठ टीमें भाग लेंगी. इसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का नाम शामिल है. टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान को जगह मिली है.

राजनीतिक तनाव के कारण भारत-बांग्लादेश सीरीज़ टली

एशिया

हाल ही में BCCI ने ढाका में ACC की बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव का हवाला देते हुए. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस तनाव के चलते भारत-बांग्लादेश की अगस्त 2025 में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज़ को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *