एशिया कप 2023 सुपर-4 : में लगातार भारत और पाकिस्तान पर बरसात हावी होती दिख रही है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया, लेकिन एक बार फिर बरसात विलन बन कर आई और मुकाबला पूरा नहीं हो सका.
भारत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी थी कि बरसात आ गई जिसके कारण मैच को रोक दिया गया. तेज वर्षा के कारण रविवार को मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबले और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. ऐसे अब इस मैच को रिजर्व-डे में यानी सोमवार (11 सितंबर) को पूरा कराया जाएगा वही से जहा खेल कल रुका.
अब रिजर्व-डे में होगा यह मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे. अब रिजर्व डे में भी भारत की टीम इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. मगर सोमवार यानि आज भी कोलंबो का मौसम कुछ अच्छा नजर नहीं आ रहा है.
कोलंबो में सोमवार (11 सितंबर) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, दिन में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. यानी मुकाबला होने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर है. दिनभर बादल छाए रहने की आशंका 95 प्रतिशत है. हवाओं की गति भी 41 km/h की ही रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कोलंबो में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 99%
बादल छाए रहेंगे: 95%
हवाओं की गति रहेगी: 41 km/h
रिजर्व डे में भी बारिश आई तो क्या होगा?
आप को बता दें कि रिजर्व डे (11 सितंबर) यानी आज भी यही से आगे (147/2 (24.1) भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. मगर मौसम को देखते हुए फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अगर रिजर्व डे में भी यह मुकाबला वर्षा से प्रभावित होता है तो क्या होगा? तो इसका जवाब यह है कि यदि रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाता है, तब मैच को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट यानी 1-1 अंक मिल जाएगा.
ICC के नियमानुसार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना अनिवार्य है. यानी रिजर्व डे में यदि बरसात आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर खिलाने की कोशिश रहेगी. इसके बाद ही डकवर्थ लुईस (D/L) नियम से नतीजा निकल सकेगा. पाकिस्तान टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है, तब यह मैच रद्द माना जाएगा या रद्द कर दिया जाएगा.
मैच में टीम इंडिया का प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,
पाकिस्तान टीम का प्लेइंग-11 :
फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह .