क्या है Threads: इसे कैसे करें इंस्टॉल, कैसे करें लॉगिन, कैरेक्टर लिमिट क्या है – जानें अपने सभी सवालों के जवाब – what-is-threads-how-to-install-it-how-to-login-what-is-the-character-limit-know-the-answers-to-all-your-questions

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के जवाब में मेटा Meta ने गुरुवार को Threads को लॉन्च कर दिया है, और पहले ही सात घंटों में ही Threads डाउनलोड्स की संख्या एक करोड़ पार कर चुकी है. आइए जानते हैं,

क्या है Threads, Twitter से कैसे अलग है?.

हम Threads को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं?

अभी फ़िलहाल Threads सिर्फ़ iOS या एन्ड्रॉयड ऐप के तौर पर ही उपलब्ध है. अभी इसका डेस्कटॉप वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के जवाब में Meta ने Threads को लॉन्च कर दिया है, और अपने पहले ही सात घंटों में Threads डाउनलोड्स की की संख्या एक करोड़ पार कर चुकी है. आइए जानते हैं, क्या है Threads, और यह ट्विटर से कैसे अलग है.

कैसे काम करता है Threads?

Threads को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. उसके बाद यह फ़िलहाल अभी सिर्फ़ इंस्टाग्राम के लॉगिन से ही लॉग इन कर सकते है. आप उन सभी अकाउंट्स को फ़ॉलो कर सकते हैं, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो किया करते हैं. इसके अलावा, Threads पर आप 500 कैरेक्टर तक का पोस्ट लगा सकते हैं, जिसमें की तस्वीरें, GIFs और 5 मिनट की अवधि तक के वीडियो भी शामिल हो सकते हैं.

क्या मेरा Threads यूज़रनेम इंस्टाग्राम से अलग हो सकता है.?

फ़िलहाल Threads पर सिर्फ़ इंस्टाग्राम के लॉगिन से ही लॉग इन किया जा सकता है, और आप वही यूज़रनेम रख सकेंगे, जो आपका इंस्टाग्राम पर है.

क्या मैं DM भेज सकता हूं?

‘द गार्जियन’ के मुताबिक, फ़िलहाल Threads के ज़रिये किसी अन्य यूज़र को डायरेक्ट मैसेज, यानी DM नहीं भेजे जा सकते.

क्या Threads पर विज्ञापन भी होंगे?

Meta ने संकेत दिए हैं कि इस साल वह Threads को मॉनिटाइज़ नहीं करेगी.

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘प्राइवेट’ रखकर Threads को ‘पब्लिक’ रखा जा सकता है?

जी हां, अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘प्राइवेट’ बना रखा है, तब भी आप अपने Threads अकाउंट को ‘पब्लिक’ रख सकते हैं. लेकिन इसके लिए 16 साल की आयुसीमा यहां भी इंस्टाग्राम की तरह ही Threads पर लागू होगी, और इससे छोटी उम्र के यूज़रों का अकाउंट ‘प्राइवेट’ ही रहेगा. वैसे, कोई भी Threads यूजर किसी भी वक्त अपने अकाउंट को ‘प्राइवेट’ कर सकता है, और यहां भी यह चुनने का मौका मिलेगा कि आपके पोस्ट पर कौन-कौन जवाब दे सकता है.

क्या Threads को डिलीट किया जा सकता है? 

इसका जवाब ‘नहीं’ है. फ़िलहाल ऐसा लगता है कि अगर आपने Threads प्रोफ़ाइल क्रिएट कर लिया, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट से भी बंधकर रह जायेंगे. Threads’ supplemental privacy policy के अनुसार, “आप अपना Threads प्रोफ़ाइल को किसी भी वक्त डीएक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन आपका Threads प्रोफ़ाइल डिलीट तभी होगा, जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देंगे ।

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख क्या है Threads: इसे कैसे करें इंस्टॉल, कैसे करें लॉगिन, कैरेक्टर लिमिट क्या है – जानें अपने सभी सवालों के जवाब – what-is-threads-how-to-install-it-how-to-login-what-is-the-character-limit-know-the-answers-to-all-your-questions जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।

Note:

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *