Railway ticket booking rules change 2024: रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव आज से, अब 60 दिन पहले होगी टिकट बुकिंग..
Railway ticket booking rules change 2024: भारतीय रेलवे के नियमों में शुक्रवार यानि कि 1 नम्बर 2024 से बदलाव हुआ है. रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग के नए नियम अब लागू हो गए हैं. अब इन नए नियम के अनुसार 60 दिन यानी कि 2 महीने पहले ही एडवांस ट्रेन टिकट की बुकिंग होगी. इससे पहले यात्री 120 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक होता था।
अब भारतीय रेलवे के नए नियम लागू हो जाने के बाद कई पैसेंजर के मन में कई सारे सवाल है कि जिन्होंने पहले ही यात्रा के लिये टिकट बुक किया उनका क्या होगा?. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के समय सीमा में क्यों बदलाव किया है?.
ये भी पढ़ें :- आखिर क्यों मनाया जाता है लोक आस्था का पर्व छठ ? जानिए कुछ रोचक तथ्य ..
क्यों किया गया नियमों में बदलाव
रेल मंत्रालय के अनुसार 120 दिनों के एडवांस टिकट बुकिंग में वह काफी ज्यादा टिकट कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी देख रहे थे. 120 दिन के एडवांस टिकट बुकिंग में 21 फीसदी टिकट कैंसिल हो जाती है जिसके कारण 4 से 5 फीसदी लोग यात्रा नहीं करते हैं. इसके अलावा कई बार यात्री अपना टिकट भी कैंसिल नहीं करवाते हैं और वो यात्रा भी नहीं करते है. इससे धोखाधड़ी होने की संभावना और अधीक बढ़ जाती है और जरूरतमंद यात्री को कंफर्म सीट व टिकट नहीं मिलती है. भारतीय रेलवे के अनुसार यात्री 4 महीने पहले ही अपनी टिकट की बुकिंग कर देते हैं, जबकि अधिकतम टिकट की बुकिंग यात्रा के 45 दिनों के भीतर होती है. इन सभी कारणों के वजह से भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के समय को 120 दिन से घटाकर अब 60 दिन कर दिया.
ये भी पढ़ें :- 50+ सर्वश्रेष्ठ, ट्रेंडिंग और वायरल हैशटैग..
पहले से है बुकिंग टिकट तो कर सकते हैं यात्रा क्या?
भारतीय रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. इसका मतलब है कि 31 अक्टूबर 2024 तक कि एडवांस टिकट बुकिंग का टेन्योर (समय सीमा) 120 दिन का ही था. यानी कि अगर आपने 4 महीने बाद की टिकट बुक की है तो आप आसानी से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
बता दें कि नए नियम के तहत 60 दिनों से ज्यादा की बुकिंग पर टिकट कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग का समय सीमा 365 दिन का ही होगा, इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया.
दीवाली और छठ महापर्व के मौके पर सारे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली है. कई यात्रियों ने कई सारी शिकायत की है, कि उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला है. इसी कारणवश लोगों को जनरल श्रेणी में सफर करना पड़ रहा है. त्योहार के सीजन में ट्रेन की टिकट की कालाबाजारी अधीक बढ़ जाती है. इससे रेलवे को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम करके रेलवे टिकटों पर होने वाली कालाबाजारी पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- ऑर्गन ट्रांसप्लांट के क्या हैं नियम? – जानें विस्तार से..
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “Railway ticket booking rules change 2024” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!! अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!
By: KP
Edited by: KP