AVN News Desk New Delhi: पेटीएम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI में भाग लेने के लिए वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स और व्‍यापारी बिना रुकावट के UPI ट्रांजेक्‍शन कर सकेंगे. इसमें चार बैंकों को शामिल किया गया है, जिसमें एक्सिस बैंक (Axis Bank), HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यस बैंक (Yes Bank) शामिल हैं. ये बैंक OCL के लिए पीएसपी (भुगतान प्रणाली प्रदाता) बैंक के रूप में कार्य करेंगे.

पेटीएम को पिछले महीने ही आरबीआई दिशा-निर्देश जारी किया था

आप को बता दें, पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत अगर कोई पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) सर्विसेस पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है तो वो 15 मार्च के बाद नहीं चलेगी. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि अगर इस सर्विस को जारी रखना है तो ग्राहकों और मर्चेंट को अपने पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) को किसी और बैंक से लिंक करना होगा. जिसके बाद अब Paytm (पेटीएम) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने इसके लिए चार (4) बैंकों से समझौता यानी करार किया है.

पेटीएम

वहीं आरबीआई (RBI ) ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा था. केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए यह कहा था कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा आप प्रदान करे. जिसके बाद अब NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस दे दिया गया है.

गौरतलब यह है कि किसी भी यूपीआई (UPI) अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक करना बेहद ही जरूरी है. आप को बता दें कि NCPI देशभर में यूपीआई ट्रांजेक्शन का संचालन और निगरानी रखती है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *