बीबी ने जब कोट में घसीटा, लगाए कई घिनौने आरोप और बदनाम किया, तब भी नही हरे हमारे Mod. Shami, जाने इनकी जीवन की Struggle story हमारी ज़ुबानी ।। mod-shami-know-the-struggle-story-of-his-life
New Delhi AVN News : अब वो कहावत हुई पुरानी जब प्रेमिका दिल तोड़ दे या पत्नी धोखा दे तो “UPSC का EXAM निकल लेते है, अब मोहम्मद शमी ने इस भर्म को तोड़ दिया है, शमी की पत्नी ने जब उनपे कई गंभीर आरोप लगाया और उनको कोट में घसीट लिया और उन्हें क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया था, इतना सब होने के बाद मोहम्मद शमी रुके नहीं क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते और फिर मोहम्मद शमी दुबारा वापसी किया जो आपके समक्ष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इतना शानदार खेल देखा गया है, तो चलिए इस आर्टिकल में आगे मोहम्मद शमी की जिन्दगी से जुड़े संघर्षों के बारे में आप सभी को जनाना चाहिए: –
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। जो किसी सपने से कम नहीं है, शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर रखा है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
Mohammed Shami Life of Journey :
किसी ने सच ही कहा है, कहते है ना कि इंसान के लिए संघर्ष से बड़ा कुछ नहीं होता है। जीवन में आगे बही बढ़ता है, जो अपने को बदलना सीख जाता है। हर किसी की शुरुआत किसी सपने सी होती है, लेकिन उस सपने को हकीकत में कैसे बदला जाए ये बिना कोशिश के किसी को भी नसीब नहीं होता है।
ऐसा ही एक सपना उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर में 03 सितंबर 1990 को जन्मे एक गरीब परिवार के लड़के ने देखा था, जिसने क्रिकेट जगत में एंट्री करते ही खलबली मचा दी।
शामी के जिंदगी में कई ऐसे पल आए जब वह अपनी किस्मत को कोसता जरूर रहा होगा, लेकिन उसने बिना किसी से शिकायत करें अपने सपने को टूटने नहीं दिया। जिद्द, लगन और काबिलियत ऐसी कूट-कूटकर भरी हुई कि वर्ल्ड में उसने अपनी छवि विलेन से एक हीरो में बदल दी। यह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान देते है और उन्होंने हाल ही में इसका नजारा पूरी दुनिया को दिखा दिया।
शमी की कामयाबी में उनके पिता का रहा बड़ा हाथ :
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी संघर्ष भरी कहानी से युवाओं के लिए यह सच साबित कर दिखाया कि कभी भी जिंदगी में हार नहीं माननी चाहिए। अगर आपका लक्ष्य बिल्कुल साफ है तो उसे हासिल करना नामुमकिन नहीं।
वर्ल्ड में अपनी चमक बिखेर चुके शमी के लिए नाम, रुतबा कमाना आसान नहीं था। अमरोहा के एक गांव सहसपुर अली नगर के मामूली परिवार में जन्मे थे। शमी के पिता तौसीफ अली खेती का काम करते थे, लेकिन उन्हें शुरुआत से ही क्रिकेट में बहुत रुचि रही।
शमी के पिता का गेंदबाजी में उनकी कामयाबी में बड़ा योगदान रहा। खुद तौसीफ तेज गेंदबाजी का शौक रखते थे, लेकिन गरीब परिवार में जन्मे तौसीफ ने जिम्मेदारियों के बीच अपना सपना त्याग दिया। उन्हें लगा था कि यह उनकी किस्मत में नहीं है। फिर उन्होंने सोचा कि मेरे सपना मेरे बच्चे पूरा करेंगे। ऐसे में उनके चार लड़कों में से एक लड़के शमी थे, जिसे देखकर शमी के पिता तौसीफ अली में एक उम्मीद जागी कि वह उनका अधूरा सपना पूरा कर सकते हैं।
शमी के पिता ने अपने शमी के लिए खेत में ही सीमेंट की पिच बनवाई। इसके बाद 15 साल तक दोनों ने खूब ट्रेनिंग की और 15 साल की उम्र में उनके पिता शमी को उत्तर प्रदेश की अकादमी लेकर गए, लेकिन काबिलियत के बावजूद उनका अंडर-19 में सेलेक्शन होने से रह गया। इस वक्त उनका दिल टूट गया।
इसके बाद उनके कोच ने उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें कोलकाता भेजा गया। शमी ने कोच की सलाह के बाद उन्होंने डलहौजी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने शुरू कर दिया।इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिन देवव्रत उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने ही शमी को मोहन बागान क्लब भेजा। फिर शमी ने बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाई। फिर आया 6 जनवरी 2012 का दिन, जब पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया।
शमी की पर्सनल लाइफ किसी मुसीबतों से कम नही :
शमी के लिए उनकी पर्सनल लाइफ मुसीबतों से कम नहीं रही। शमी की लव स्टोरी में प्यार से नफरत ऐसी बढ़ी कि पूरी दुनिया को उनकी कहानी पता चल गई। हसीन जहां नाम की एक महिला जो मॉडलिंग किया करती थी, जब वह आईपीएल में केकेआर की चीयरलीडर बनी। इस दौरान शमी की मुलाकात हसीन जहां से हुई और दोनों के बीच धीरे-धीरे बात बढ़ी और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला।
शमी ने हसीन जहां को पाने के लिए अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचाई, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी शादी उनके लिए फूल में लगे कांटों से कम नहीं होगी।
6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से शमी ने शादी की और एक साल बाद 17 जुलाई 2015 को शमी एक बेटी के पिता भी बने। उनके जीवन मे सब कुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक से दोनों के बीच कुछ अनबन हुई और साल 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके भाइयों पर मारपीट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों लगाए और एफआईआर दर्ज कर दी। इतना ही नहीं, शमी पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।
शामी को जब मिला था ”गद्दार’ का टैग :
टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 स्टेज में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलर्स का शिकार बनना पड़ा था। शमी को गद्दार कहा गया था। उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, लेकिन फिर भी शमी ने हार नहीं मानी और भारत के लिए लगातार आपना 100 प्रतिशत दिया।
जब एक्सीडेंट के दौरान शमी गंभीर रूप से हुऐ थे घायल :
आज से ठीक पांच साल पहले, साल 2018 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। देहरादून से नई दिल्ली जाते समय उनका कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सिर में चोट आई थी और दाईं आंख के ऊपर 3-4 टांके भी लगे थे। इस वजह से वह काफी समय तक मैदान से दूर भी रहे। हालांकि, शमी ने क्रिकेट जगत में शानदार वापसी की और उसी साल 47 विकेट झटके।
शमी के सिर से उठा उनके पिता का साया :
शमी के पिता का निधन 27 जनवरी 2017 को हुआ। पिता तौसीफ अहमद देर रात दिल का दौरा पड़ने के कारण दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद शमी काफी भावुक हुए, लेकिन पिता के सपने को पूरा करने की ठानी और सपने को पूरा करने में लग गए, शमी ने खेल के मैदान में शानदार वापसी कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
शमी इस समय वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर की भूमिका निभा रहे थे। शमी ने कुल 54 विकेट लिए और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर है। शमी मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 1 विकट हासिल किया था लेकिन शमी WTC 2023 का फाइनल जीता नही पाए,
इस वर्ल्ड कप में शमी सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज बनें कुल विकोटो की संख्या 24 रही थी।
मोहम्मद शमी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तोहफा :
भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी के अमरोहा में जिला प्रशासन अधिकारी एक मिनी खेल स्टेडियम बनाने की योजना को तैयार की जा रही हैं। जो की शमी के गांव सहरसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और एक खुला जिम बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
Note:-
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख बीबी ने जब कोट में घसीटा, लगाए कई घिनौने आरोप और बदनाम किया, तब भी नही हरे हमारे Mod. Shami जाने इनकी जीवन की Struggle story हमारी ज़ुबानी ।। mod-shami-know-the-struggle-story-of-his-life” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP