Banking Updates 2024: बैंको ने ग्राहकों को किया अलर्ट, अब ATM से पैसे निकालने पर लगेगा इतना चार्ज ..
Avn News/ Bank Updates: आपको जानकारी दें, की हर महीने, देश के सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को एक निश्चित सीमा में ATM कार्ड देते हैं। ग्राहकों को महीने भर के अंदर, चाहे वित्तीय हो या गैर-वित्तीय, हर ATM लेनदेन पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक यानि कि RBI के नया (नवीनतम) निर्देशों के अनुसार, बैंक प्रत्येक निकासी यानी कि लेन – देन पर अधिकतम 21 रुपये का शुल्क लगा सकते हैं, जो मुफ्त लेनदेन की संख्या से अलग है। आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक एक महीने में कितने ट्रांजेक्शन की अनुमति देते हैं और उसके बाद आपको कितना भुगतान करना होगा।
एक महीने में फ्री ट्रांजेक्शन कितने होंगे?
ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने पांच फ्री लेनदेन यानी कि ट्रांजेक्शन देते हैं। अगले महीने तक ये सीमा नहीं बढ़ेगी अगर इसका उपयोग नहीं किया जाता है। आइए, जानते है देश की कुछ प्रमुख बैंको के नियम।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM :
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM दोनों मेट्रो और गैर मेट्रो सिटी और मेट्रो सिटी दोनों स्थानों में हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन यानि की ट्रांजेक्शन करते हैं। ग्राहकों को इसके बाद हर बार 10 रुपये देने होंगे। वहीं, PNB के अन्य बैंको ATM पर तीन मेट्रो सिटी और पांच गैर-मेट्रो सिटी में मुफ्त लेनदेन करता है। इसके बाद बैंक 21 रुपये के अतिरिक्त टैक्स वसूलेगा। PNB गैर-वित्तीय लेनदेन पर 9 रुपये का अतिरिक्त कर लगाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ATM:
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ATM पर पांच मुफ्त लेनदेन (गैर-वित्तीय और वित्तीय) मिलते हैं यदि आपकी मासिक शेष राशि 25,000 रुपये से अधिक है। लेनदेन इस राशि से ऊपर असीमित है। SBI ATM पर सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन पर GST के साथ 10 रुपये का शुल्क लगता है। यह प्रति लेनदेन 20 रुपये है, जो GST के साथ अन्य बैंक ATM पर है।
ICICI Bank ATM:
ICICI Bank अपने ग्राहकों को गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच और मेट्रो क्षेत्रों में छह बार हर महीने फ्री लेनदेन (ट्रांजेक्शन) मिलता है। बाद में, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के ATM पर 8.5 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन (ट्रांजेक्शन) और 21 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन का शुल्क लगाया जाता है।
HDFC Bank ATM:
HDFC Bank के ATM पर हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (ट्रांजेक्शन) होते हैं। मेट्रो क्षेत्रों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच लेनदेन की सीमा यानी कि लिमिट है। तय सीमा पार होने पर ग्राहक को 21 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.5 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन का शुल्क देना होगा।
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “Bank Updates : बैंको ने ग्राहकों को किया अलर्ट, अब ATM से पैसे निकालने पर लगेगा इतना चार्ज .. banking-update-2024-banks-appealed-now-withdrawing-money-from-atm-will-not-charge-this-much” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को बैंकिंग,तकनीक (Banking and Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!! अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!
By: KP
Edited by: KP