AVN News Desk: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में चुनाव लड़ने के बाद कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि मंत्रालय का अपना पद छोड़ दिया है. उन्होंने इस पद से इस्तीफा (Resign) दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से मंजूर कर लिया गया है. कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा नरेंद्र सिंह तोमर की जगह होंगे नए कृषि मंत्री होंगे.
कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाएगा. राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा भी जाएगा. राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार भी सौंपा जाएगा और, राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार भी सौंपा जाएगा.
मुरैना से सांसद थे नरेंद्र तोमर
एमपी में मुरैना जिले की दिमनी सीट से पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर ने बसपा (BSP) उम्मीदवार बलवीर सिंह दंडौतिया को हराया था. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा ने दिमनी सीट जीतने का टारगेट तय किया था और उसे संघर्ष और मेहनत के साथ हासिल भी कर लिया है. नरेंद्र तोमर पहले मुरैना से सांसद भी थे. वे केंद्र में कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी को संभालते थे, इसलिए अब उन्हें उन्हें जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी है, उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है.
मोदी कैबिनेट में कम हो जाएंगे तीन केंद्रीय मंत्री
इस्तीफा देने वालों सांसदों में प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी. इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री की संख्या कम हो जाएंगे. इसके अलावा, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ ने भी इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या अब 12 बताई गई है.
तीनों राज्यों में जल्द ही भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक वहीं, भारतीय जनता पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही ऑब्जर्वर भी भेजे जाएंगे. आज यानी शुक्रवार शाम या कल सुबह तक पर्यवेक्षक दिल्ली से जाएंगे. भाजपा द्वारा विधान सभा चुनाव जीते तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दलों की बैठक होगी. उसमें सभी मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.