RSS On Narendra Modi: लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर बहुमत लाने में नाकाम रहा. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ज्यादा नुकसान हुआ है. चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मणिपुर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी है कि आरएसएस बीजेपी से नाराज चल रही है. वही इस बीच आरएसएस (RSS) ने सभी अटकलों को खारिज किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोई नाराजगी नहीं- RSS

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ओर से कहा गया कि वह सरकार अथवा पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं. और आरएसएस (RSS) ने कहा है कि, ‘मणिपुर को लेकर पहले भी संघ की तरफ से कई बयान दिए जा चुके हैं. और यह सरकार या प्रधानमंत्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया.’

मणिपुर हिंसा पर बोले थे मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अभी पांच दिन की यात्रा पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैं, जहां उन्होंने कई कर्यक्रमों में हिस्सा लिया है. बीते दिनों मणिपुर हिंसा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर पिछले एक साल से हिंसा की आग में झुलस रहा है. और उन्होंने कहा था ‘मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहा है. पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार भी किया जाना चाहिए.’

इंद्रेश कुमार ने भाजपा को अहंकारी बताया

इसके बाद आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार (14 जून) को सत्तारूढ़ बीजेपी को अहंकारी बताया है. उन्होंने कहा है कि, जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी है, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया है.” उन्होंने इंडिया गठबंधन को भी राम विरोधी कहा है. हालांकि आरएसएस ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है.

लोकसभा
आरएसएस के इंद्रेश कुमार

लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन इतना खराब क्यों?

सूत्रों के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा है इसे लेकर आरएसएस अगले महीने केरल में समन्वय बैठक करने वाली है. इस बैठक में बीजेपी सहित सभी संघ के बड़े पदाधिकारी शिरकत करेंगे.

JDU एमएलसी ने साधा निशाना

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इंद्रेश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेता हैं. उनके ऊपर आतंकवाद और ट्रेन ब्लास्ट के आरोप थे. जब भाजपा की सरकार आई तो इनको मुक्ति मिली है. और इन लोगों को ये सब बयान नहीं देने चाहिए. भाजपा का अगर बुरा हाल हुआ है तो इस पर भाजपा ही मंथन करेगी. इसमें आरएसएस को बिलकुल नहीं पड़ना चाहिए.

कांग्रेस सांसद बोले- भाजपा के 2 बड़े नेता अहंकारी हो गए

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा है कि इंद्रेश कुमार इतने बड़े आरएसएस नेता हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी अहंकार और मणिपुर की बात की थी. भाजपा के 2 बड़े नेता अहंकारी हो गए हैं. आरएसएस (RSS) अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. इन लोगों को 10 साल से नियंत्रित क्यों नहीं किया गया है. चुनाव से पहले क्यों नहीं बोले कि भाजपा वाले अहंकारी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *