लोकसभा

AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान कल यानी एक जून को कराए जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है। पार्टी सूत्रों ने कहा है कि एक जून को शाम छह बजे के मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल में कोई भी पार्टी प्रवक्ता शामिल नहीं होगा।

कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। सातवें चरण में मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग टीवी चैनलों, और सोशल और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेस पार्टी अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगी। वही पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पार्टी सूत्रों ने एक जून को होने वाले अंतिम दौर के मतदान से ठीक पहले बताया है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल का हिस्सा न बनने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि ऐसी बहसों से कोई सार्थक नतीजे सामने नहीं आते। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चार जून को होने वाली मतगणना के बाद देश की जनता का जनादेश सामने आएगा। पार्टी इसे स्वीकार करेगी।

लोकसभा

एग्जिट पोल से किनारा करने का कारण भी बताया कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर पोस्ट में बताया कि कांग्रेस ने एग्जिट पोल से किनारा क्यों किया है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद जनादेश ईवीएम में कैद हो जाता है। ऐसे में चार जून को आधिकारिक मतगणना से पहले किसी भी अटकलबाजी में शामिल होना केवल टीआरपी का खेल है।

 

लोकसभा
फाइल फोटो: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

इन सभी राज्यों में होने हैं चुनाव; 542 सीटों पर मतगणना चार जून को है और गौरतलब यह है कि सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल हैं। आप को बता दें कि गुजरात की एक सीट पर निर्विरोध बीजेपी प्रत्याशी का निर्वाचन हो चुका है। ऐसे में मतदान समाप्त होने के बाद 4 जून को 542 लोकसभा सीटों और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। पूर्वोत्तर के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 जून को ही होगी।

लोकसभा चुनावों में अलग-अलग चरणों में अब तक कितनी वोटिंग हुई है?

गौरतलब यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71% और तीसरे चरण में 65.68% वोटिंग दर्ज की गई। 2019 के मुकाबले तीन चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई थी। हालांकि, चौथे दौर में 96 सीटों पर 69.16 मतदान हुआ जबकि 2019 में इन सीटों पर 69.12% वोटिंग हुई थी। पांचवें दौर में सभी आठ राज्यों में 62.20 फीसदी मतदान हुआ। छठे चरण में 63.36 फीसदी मतदान हुआ है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *