AVN News Desk: लोकसभा चुनाव देशभर में चल रहे है लेकीन की कुदरती गरमी के साथ साथ चुनावी सरगर्मी भी चल रही है। इस बीच सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी का सिंहासन हिलने लगा है और अब इस वजह से पीएम अपने ही सहयोगियों पर निशाना साध रहे हैं।

लोकसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?

वही इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में विपक्ष से सवाल पूछा था कि चुनाव के एलान के बाद से ही कांग्रेस ने अंबानी और अदाणी पर निशाना साधना क्यों बंद कर दिया है? क्या उनके बीच में कोई डील हुई है? प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि शहजादे को यह बताना चाहिए कि अंबानी और अदाणी से इसके लिए कितने रुपये लिए गए हैं।

समय बदल रहा है- मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि समय बदल रहा है और अब दोस्त, दोस्त नहीं रहे। उन्होंने कहा है कि तीन चरणों का मतदान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री अपने ही दोस्तों पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि उन्हें (पीएम मोदी) अहसास हो गया है कि उनकी कुर्सी अब डगमगाने लगी है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह नतीजों का असली रुझान है।

लोकसभा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *