AVN News Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘आपने पहली बार पब्लिक में अडानी और अंबानी बोला, और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं, ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?’ वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कहा है कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED ) को इनके पास भेजिए. जल्द से जल्द पूरी इन्क्वारी कराइए. और घबराइए मत मोदी जी. और मैं देश को फिर से दोहरा कर कह रहा हूं, जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें दिया है, उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के सभी गरीब लोगों को देने जा रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा

वही राहुल गांधी ने कहा है कि ‘महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना… इन योजनाओं के माध्यम से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. इन्होंने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लोगों को लखपति भी बनाएंगे.’  इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने X पर लिखा है कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश सब जानता है.

कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

आप को बता दें कि आज तेलंगाना में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. और जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी है. वही पांच साल से एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे. अंबानी-अडानी,अडानी -अंबानी . लेकिन जबसे चुनाव का तारीख घोषित हुआ है. इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद ही कर दिया है. शहजादे अब घोषित करें. की इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. उन्होंने पूछा है, ‘काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. तो क्या टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. और क्या सौदा हुआ है?’

पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने भी पलटवार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वक्त बदल रहा है. दोस्त, दोस्त ना रहा. और वही तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद से आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे ये पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान भी हैं.

कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे ने कसा तंज ‘पीएम मोदी का सिंहासन हिलने लगा

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा है कि राहुल गांधी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. और हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनका (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ गठजोड़ है.
उन्होंने (बीजेपी) अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये भी माफ कर दिए हैं. यूपी (उत्तर प्रदेश) में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ है.

कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *