AVN News Desk: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने एक और लिस्ट की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम सीट से फिल्म स्टार और पूर्व सांसद राज बब्बर और हिमाचल के कांगड़ा से आनंद शर्मा को टिकट दिया है.
और इसके अलावा हिमाचल के हमीरपुर से सतपाल रायजादा और महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
इन सीटों पर कब होगा लोकसभा का मतदान?
आप को बता दें कि हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर छठे चरण में यानी 25 मई को चुनाव होंगे. वही इसके अलावा हिमाचल की कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर सातवें फेज यानी 1 जून को मतदान होंगे. और वहीं महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट पर पांचवे चरण में यानी 20 मई को वोटिंग होगी.
अमेठी और रायबरेली सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार
इस लिस्ट के साथ उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर सकती है. लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ चार ही नामों का ऐलान किया गया है. अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार है. उन सीटों पर स्थानीय नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उतारने की चर्चा चल रही है.
आप को बताते चलें कि गांधी-नेहरू परिवार की यह पारंपरिक मानी जाने वाली इन दो सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने में तीन दिन शेष बाकी हैं. हालांकि चर्चाएं अब भी जस के तस बरकरार हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इन दो सीटों से ही मैदान में उतारा जाएगा. वहीं मंगलवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और मांग की है कि पार्टी गांधी परिवार के किसी सदस्य को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाए.
वही सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं और पार्टी नेतृत्व द्वारा इस सीट पर अंतिम फैसला लेने के बाद जल्द ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा किए जाने की पूरी संभावना है.
राहुल गांधी ने अभी तक अपनी दूसरी सीट अमेठी पर अपनी उम्मीदवारी तय नहीं की है और नेतृत्व जल्द ही उनके नाम की घोषणा कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में राज्य नेतृत्व पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारने का आग्रह कर चुका है. वही शनिवार को सीईसी की पिछली बैठक के दौरान सीईसी सदस्यों ने भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के विचार का समर्थन किया था.
अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व 2004 से राहुल गांधी ने किया है और वह 2019 तक लगातार तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रहे, जब वह बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे. राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.