AVN News Desk New Delhi: एनडीए गठबन्धन को बहुमत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बहुमत से पीछे रह गई है, लेकिन NDA गठबन्धन ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. लेकीन अब सरकार बनाने की कवायद जारी है. चूंकि इस चुनाव में बिहार सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बनकर उभरे हैं, इसलिए दोनों को ही लेकर राजनितिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. खासतौर पर यह है कि जेडीयू सरकार में शामिल होगी तो उसकी तरफ से बड़ी शर्तें रखी जा सकती हैं. और इन चर्चाओं के बीच सामने आया है कि भाजपा गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी. वही गैरजरूरी मांगों के आगे बिलकुल नहीं झुकेगी.
एनडीए गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी भाजपा
सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि, जेडीयू की अनावश्यक मांगों के आगे बीजेपी बिलकुल नहीं झुकेगी. भाजपा गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी. वही मंत्रालय का बंटवारा हो या मंत्रियों की संख्या, सभी सहयोगियों की चिंताओं का ध्यान भी रखा जाएगा. और बीजेपी अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलेगी. वही बीजेपी निर्दलीय सांसदों और छोटे-छोटे दलों के संपर्क में भी है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दिया है कोई फॉर्मूला?
सूत्रों के हवाले से यह ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार ने मंत्री पद को लेकर एक फॉर्मूला सामने रखा है. नीतीश कुमार के फॉर्मूले के मुताबिक उन्हें 4 सांसदों पर एक मंत्री पद दिया जाना चाहिए. और इस हिसाब से उनके 12 सांसद हैं, इसलिए उन्हें कैबिनेट में 3 मंत्री पद मिलने चाहिए.
इस बार सहयोगी दलों पर निर्भर है बीजेपी
आप को बता दें कि लोकसभा चुनावों के नतीजों में एनडीए तो बहुमत (272) से ज्यादा (293) सीटें हासिल करने में कामयाब रहा है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. और इसलिए अब सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी को सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. वही बीजेपी के बाद एनडीए में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. और वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है.

लोकसभा चुनाव का एन फैक्टर’
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने एन फैक्टर दिया है- नमो, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू. वही नमो यानि नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव मैदान में उतरे एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिला, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार नहीं बना पाई है.
जेडीयू को 12 और TDP को 16 सीटें मिलीं है
अब एक एन यानी नेहरू की बराबरी कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दो अन्य एन- नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टियों के रुख पर निर्भर रहना पड़ेगा. और नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख से ही सरकार तय होनी है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल (यूनाइटेड) को 12 और नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को 16 सीटें मिली. वही ये दोनों दल भी एनडीए में हैं.