AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव अब पांच दौर का खत्म हो चुका है। अंतिम दो चरणों के मतदान 25 मई और एक जून को कराए जाएंगे। इससे पहले बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी आलाकमान धुआंधार जनसभाएं और रोड शो कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो-दो राज्यों का दौरा भी करेंगे। वही अमित शाह ओडिशा की बागडोर संभालेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड का दौरा करेंगे।

इस सियासी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरीखे दिग्गज नेताओं का तूफानी चुनाव प्रचार जारी है। प्रचार के सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे से पीएम नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा बिहार के पूर्वी चंपारण में होगी। बिहार के ही महाराजगंज में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली दोपहर करीब 12.30 बजे से प्रस्तावित है। बिहार की दो रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश रवाना हो जाएंगे। बीजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 3.45 बजे प्रयागराज में जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में शाम लगभग 5.30 बजे से नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद करेंगे। इसे अंतिम दो चरणों के चुनाव के लिहाज से बड़ा रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।

लोकसभा

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा में बीजेपी के प्रचार की कमान संभालेंगे। पार्टी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक अमित शाह मंगलवार को ओडिशा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह के राजनीतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से होगी। यहां शाह सुबह करीब 10.30 बजे से आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। संबलपुर के बाद शाह केंदुझर लोकसभा में दोपहर करीब 12.30 बजे से जनसभा करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ढेंकानाल लोकसभा की तरफ कूच करेंगे। यहां दोपहर लगभग सवा दो बजे से चुनावी रैली होगी। दिन की अंतिम चुनावी रैली पुरी में प्रस्तावित है। शाह करीब चार बजे से पुरी के नयागढ़ में चुनावी सभा करेंगे।

अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिंदी भाषी राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। नड्डा हरियाणा और दिल्ली में रोड-शो के साथ एक जनसभा भी करेंगे। दिन की पहली प्रचार गतिविधि में जेपी नड्डा रोहतक जिले में रोड शो करेंगे। इसके बाद जींद जिले में भी रोड शो करने की योजना है। दिन का तीसरा रोड शो दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में शाम करीब 6 बजे से होगी। इसके बाद नड्डा उत्तर पश्चिम दिल्ली में रात करीब आठ बजे से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के इन शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड दौरे पर रहेंगे। राजनाथ बोकारो में ढुलु महतो के पक्ष में दोपहर करीब 12.35 बजे से चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के धुआंधार प्रचार

बीजेपी के धुआंधार चुनाव प्रचार के अलावा कांग्रेस पार्टी आलाकमान भी मतदाताओं को लुभाने में जुटा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी रैली और रोड शो कर सकते हैं। पार्टी की तरफ से इनके कार्यक्रमों के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पार्टी के नेताओं से खबर मिली है की वो जल्दी ही जानकारी सांझा करेंगे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *