लोकसभा

AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। वही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी है। वहीं वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को उतारा गया है. मुकावला दिलचस्प होने वाली है क्योंकि वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोक लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और वहा से 2 वार सासंद चुन कर आते है अब तो समय ही बताएगा कि क्या होगा.

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 

वही अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं. चौथी लिस्ट में भी इन दो खास और हॉट सीटों में माने जाने वाले के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं,

बसपा से आए दानिश अली को भी लोकसभा टिकट दिया है

पहले से ही इसकी चर्चा चल रही थी कि बसपा ( बहुजन समाजवादी पार्टी) से आए दानिश अली को कांग्रेस पार्टी लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है. शनिवार को आई चौथी लिस्ट में इस पर मुहर भी लग गई है. आप को बता दें कि दानिश अली, रमेश विधूड़ी प्रकरण से खूब चर्चा में आए थे. इसके बाद ही बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था. दानिश अली को अमरोह से ही टिकट मिला है. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है.

लोकसभा
कांग्रेस नेता दानिश अली

राजस्थान में RLP से कांग्रेस का हुआ गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान की तीन सीटें फाइनल की गई हैं. वही इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि हनुमान बेनीवाल INDIA ब्लॉक में अब शामिल हो गए हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को नागौर की सीट दे दी है. वही इस सीट से हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने नागौर के अलावा दो और सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. जयपुर ग्रामीण से पार्टी ने अनिल चोपड़ा को टिकट दिया है तो वहीं करौली-धोलपुर (SC) सीट से भजन लाल जाटव को उम्मीदवार बनाया है. आप को बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को राज्य में कोई सीट नहीं मिली थी.

लिस्ट में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की 9, तलिमनाडु की 8, महाराष्ट्र की 4, राजस्थान की 3, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की 2-2 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की 1-1 लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।

अब तक 185 उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ

इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था। लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश से 2, गुजरात से 11, कर्नाटक से 17, महाराष्ट्र से 7, तेलंगाना से 5, पश्चिम बंगाल से 8, पुदुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। इसके अलावा राजस्थान से 5 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि एक सीट सीपीआई(एम) को दी थी। कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *