AVN News Desk New Delhi: कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए राहुल कस्वां को भी चूरू से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

निर्वाचन आयोग कभी भी आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अब इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस पार्टी

 

इस लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

इसके अलावा जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम  उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला – ओंकार सिंह मरकाम

देवास – राजेंद्र मालवीय

धार – राधेश्याम मुवेल

खरगोन – पोरलाल खरते

बैतूल – रामू टेकाम

गुजरात की 7 पर उम्मीदवारों की घोषणा

कच्छ बैठक- नीतीश लालन
बनासकांठा- गेनीबेन ठाकोर (विधायक)
पोरबंदर- ललित वसोया (पूर्व विधायक)
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता (प्रवक्ता)
अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंत पटेल (विधायक)

कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया था

इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल समेत दिग्गज नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान किया था.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *