AVN News Desk New Delhi: कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की करीब 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. विश्वशनीय सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के जालोर सीट से टिकट दिया जा सकता है. मंगलवार (12 मार्च) को कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है. कांग्रेस पार्टी चुनाव समिति की अगली बैठक 15 मार्च को होगी.

कांग्रेस
वैभव गहलोत

कांग्रेस पार्टी के लिए 2019 लोकसभा चुनाव निराशाजनक रहा

पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए निराशाजनक ही रहा था. कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी. सूबे राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. 24 पर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी और एक सीट पर भाजपा के सहयोग से हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में जालोर सीट से कांग्रेस पार्टी ने रतन देवासी को टिकट दिया गया था. फिलहाल रतन देवारी राजस्थान की रानीवाड़ा सीट से अभी विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी कुछ विधायकों पर भी दांव लगा सकती है.

गौरतलब यह है कि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को उत्तराखंड, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक किया है.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य वरिष्ठ नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी और दूसरे सीनियर नेताओं ने भी बैठक में शिरकत की.

39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दिया है

कांग्रेस पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक है. कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल थे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. सीईसी ने छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये भी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. सीईसी की बैठक में राज्य के लिए गठित विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लगाई जाती है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *