Comment Controversy BJP/ Congress: सिखों की स्थिति और आरक्षण मुद्दे पर की गई कांग्रेस नेता और लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग थानाें में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि राहुल गांधी अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं लेकिन विरोध और प्रदर्शन जारी हैं।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा सिख समुदाय में असुरक्षा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, राहुल का बयान सामाजिक वैमनस्य को भड़काने वाला है। अमेरिका प्रवास के दौरान उन्होंने भारत में सिख समुदाय में असुरक्षा के भाव को लेकर झूठी और भ्रामक बयानबाजी की। देश में संविधान के प्रावधानों के अनुरूप अनुसूचित जाति को मिल रहे आरक्षण को लेकर उनकी टिप्पणी अनुचित है।

सचदेवा ने यह भी कहा कि उनके बयान से सिख समुदाय में भारी रोष है और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह लवली ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196(1), 197 (1)(सी), 197 (1)(डी) के अंतर्गत तीन पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सिखों
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने सिखों पर टिपनी शिकायतें दर्ज कराई

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पंजाबी बाग थाने में दो मामले में शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

हिमाचल में भी एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग

वही हिमाचल के बीजेपी नेता राकेश डोगरा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *