Western disturbance will increase the cold : उत्तर पश्चिम की दिशा की ओर से चली बर्फीली हवाओं ने नए साल के पहले ही दिन उत्तर भारत में ठिठुरन खूब बढ़ा दी है। और अभी फिलहाल इस सर्दी के सितम से कोई भी राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं है। एक हफ्ते के भीतर दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश में 7 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। सूबे पंजाब में भी 12 जिलों में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही इससे आने वाले दिनों में दुश्वारियां और अधिक बढ़ेंगी।

अगले दो दिन के लिए अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति ऐसे ही जारी रहने की भी संभावना है। उसके बाद ही स्थिति में सुधार होने की संभावना है। वही चार जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान भी लगाया गया है। दो से तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी में और तेजी आने के आसार भी जताए गए हैं।

आगे और गिरेगा पारा

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को मौसम थोड़ा बदलेगा। 2-7 जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी हुआ है। 5 और 6 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रहने का पूर्वानुमान भी है। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है। वही इस दौरान मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और तापमान में मंगलवार के मुकाबले तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

उत्तर
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब तक और राष्ट्रीय राजधानी से लेकर राजस्थान तक तापमान में गिरावट हुई। कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ने से रात का पारा गिर गया है। गुलमर्ग में मंगलवार की रात माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। श्रीनगर में भी न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।

पश्चिम राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक घना कोहरा

वही IMD (आईएमडी) के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान से लेकर हरियाणा और पश्चिम बंगाल तक अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से नीचे तक आ गई। वहीं, असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहा और दृश्यता 50-200 मीटर के बीच दर्ज की गई। वही,हरियाणा के सिरसा, राजस्थान के गंगानगर, चुरू और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा दृश्यता शून्य दर्ज की गई है।

उत्तर

उत्तर पश्चिम से पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

नए साल के पहले ही दिन बुधवार को पंजाब का सामना हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हुआ। राज्य के 8 जिलों में भीषण ठंड पड़ी है। वही पंजाब के 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर शामिल हैं। वही बठिंडा में सबसे कम 4.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया है। अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री रहा है।

उत्तर

सीकर में 4 डिग्री पर आया पारा

वही,पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रही है। बुधवार सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही,कई हिस्सों में घना कोहार भी छाया रहा है। माउंट आबू, पिलानी, जयपुर, सिरोही, अजमेर और अलवर समेत राज्य के ज्यादातर हिस्से में न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *