Weather News: साल का तीसरा दिन है और राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चादर में लिपटी हुई है. वही जनवरी की शुरुआत होते ही दिल्ली में कोहरे का कहर शुरू हो गया लेकिन आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला है. अब आलम ये है कि सड़कें, पेड़-पौधे सब गुम ही हो गए हैं. वही सामने से चलती हुई गाड़ी को देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. वही हाईवे जैसे इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि रिहाइशी इलाकों में तोड़ा मामूली राहत है. सुबह 6 बजे के करीब कोहरा इतना था कि सड़क पर आ रहे मोड़ का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा था.

वही,कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार अब धीमी हो गई है और फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ सकता है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि विजिबिलिटी बेहद कम है, हालांकि अभी तक सभी फ्लाइट्स तय समय पर ही चल रही हैं. लेकिन यात्री अपनी यात्रा से संबंध में एयरलाइन से समय समय पर जानकारी लेते रहें.

साल का आज तीसरा दिन ओर दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा

वही,मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वही आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. वही जनवरी में भयंकर ठंड का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वही इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.

साल

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

वही, भारतीय मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में साल के चौथे दिन यानी 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. वही हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. साथ ही राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में भी 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताया गया हैं.

इन सभी इलाकों में बारिश की संभावना

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश भी संभव है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से भी बहुत घना कोहरा भी छा सकता है. वही उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है.

साल

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *