मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. वही यह विस्तार 13 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में उच्च सदन राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया है.

सदन में पेश किए गए नोटिस में कहा गया, ‘यह सदन, संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति की ओर से मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी 2025 को जारी की गई उद्घोषणा को 13 अगस्त 2025 से प्रभावी छह माह की और अवधि तक जारी रखने की स्वीकृति प्रदान करता है.’

मणिपुर में 2023 हुई थी हिंसा की शुरुआत

मणिपुर में हिंसा की शुरुआत 2023 में बहुसंख्यक मैतै लोगों और कुकी जनजाति लोगों के बीच में हुआ तब हुई जब हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया. वही मणिपुर में 13 फरवरी 2025 को पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था. वही यह फैसला राज्य में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा और प्रशासनिक विफलता के चलते लिया गया था.

कानून-व्यवस्था स्थिर करने की कोशिश में सरकार

हालांकि शांति और सुलह की कोशिशें अभी भी जारी हैं, लेकिन मणिपुर के कई हिस्सों में सुरक्षा हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस अवधि में केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था को स्थिर करने और भविष्य में विधानसभा चुनाव कराने की संभावनाओं का मूल्यांकन करने की योजना बना रही है.

मणिपुर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *